Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने नवरात्रि के मौके पर दी देश को बधाई, पंडित जसराज का गाया हुआ मंत्र किया शेयर

Social Share

नई दिल्ली, 22 सितम्बर। देश में आज का दिन बेहद अहम है क्योंकि आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इस मौके पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने देश को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, “आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं। साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई शक्ति और नया विश्वास लेकर आए। जय माता दी!” पीएम मोदी ने कहा, “नवरात्रि में आज मां शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना का दिन है। मेरी कामना है कि माता के स्नेह और आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण रहे।”

https://x.com/narendramodi/status/1969944161554927910?t=aAgcyMGCYdE7ljCVD7bQ2g&s=08

पीएम मोदी ने कहा, “इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है। GST बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है। आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं।”

https://x.com/narendramodi/status/1969941116226343094?t=byHDfe1xlOmqomLR__7Y8w&s=08

पीएम मोदी ने ये भी कहा, “नवरात्रि विशुद्ध भक्ति का पर्व है। बहुत से लोगों ने इस भक्ति को संगीत के माध्यम से व्यक्त किया है। पंडित जसराज जी द्वारा रचित एक ऐसा ही भावपूर्ण गायन आपके साथ साझा कर रहा हूं। अगर आपने कोई भजन गाया है या आपका कोई पसंदीदा भजन है, तो कृपया उसे मेरे साथ साझा करें। मैं आने वाले दिनों में उनमें से कुछ पोस्ट करूंगा!”

Exit mobile version