Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने कर्नाटक में जीत पर कांग्रेस को दी बधाई, बोले – ‘लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी शुभकामनाएं’

Social Share

नई दिल्ली, 13 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी शुभकामनाएं।’ वहीं दूसरी ओर विपक्ष के कई नेताओं ने कांग्रेस की सराहना की और कहा कि यह परिणाम दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अजेय नहीं हैं।

बोम्मई सरकार के कई मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी हारे

गौरतलब है कि कर्नाटक में बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार के कई निवर्तमान मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष चुनाव हार गए। विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी के अलावा बी. श्रीरामुलु, के सुधाकर, जे. सी. मधुस्वामी, गोविंद करजोल, एम. टी. बी नागराज और के. सी. नारायण गौड़ा को हार का सामना करना पड़ा। सिरसी सीट पर कागेरी कांग्रेस के भीमन्ना नाइक से चुनाव हार गए।

चुनाव परिणाम अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

इस बीच परिवहन मंत्री श्रीरामुलू को बेल्लारी सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार बी. नागेंद्र ने लगभग 29,300 मतों से हराया। चिक्कबल्लापुरा सीट पर स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर को कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप ईश्वर ने पराजित किया, जबकि चिकनैकानाहल्ली सीट पर कानून और संसदीय मामलों के मंत्री जे. सी. मधुस्वामी को जद (एस) के उम्मीदवार सी. बी सुरेश बाबू ने हराया।

विपक्ष का वार : कर्नाटक के नतीजों ने दिखाया कि मोदी अजेय नहीं

इस बीच विपक्ष के कई नेताओं ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस की सराहना की और कहा कि यह परिणाम दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजेय नहीं हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की ‘नकारात्मक, सांप्रदायिक और झूठे प्रचार वाली’ राजनीति का अंत शुरू हो गया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बंटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है। ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के ख़िलाफ़ सख़्त जनादेश है।’

जनता दल (जदयू) के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने ट्वीट कर दावा किया, ‘कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सभी हथकंडे आज़माये, धार्मिक उन्माद चरम सीमा पर पहुंचाकर चुनाव प्रचार किया और आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने तो पद की गरिमा के विरुद्ध जाकर प्रचार किया, लेकिन वहां की भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के सामने सब फेल हुआ और कर्नाटक भाजपा मुक्त हुआ।’

उन्होंने कहा, ‘इसके पूर्व-हिमाचल प्रदेश भाजपा मुक्त हुआ, दिल्ली नगर निगम भाजपा मुक्त हुआ। इसी साल मध्य प्रदेश भी भाजपा मुक्त होगा और 2024 लोकसभा चुनाव में देश भाजपामुक्त होगा…इंतजार कीजिए।’

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद विनय विश्वम ने कहा, ‘मोदी अजेय नहीं हैं। अगर धर्मनिरपेक्ष ताकतें एकजुट होती हैं तो 2024 में भाजपा राज का अंत हो जाएगा।’ तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, ‘कर्नाटक का धन्यवाद। बजरंग बली जी के मुद्दे के ऊपर एलपीजी को चुनने के लिए।’

Exit mobile version