Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने वायु सेना दिवस पर वायु सैनिकों को दी बधाई, कहा – ‘आपकी वजह से हमारा आसमान सुरक्षित’

Social Share

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी ने रविवार को वायु सेना दिवस के अवसर वायु सैनिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनकी महान सेवा और त्याग हमारे आकाश की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। मोदी ने यह भी कहा कि भारत को भारतीय वायुसेना की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर गर्व है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भारतीय वायु सेना के साहस को सलाम करने वाला एक वीडियो भी साझा किया। उन्होंने लिखा, ”वायु सेना दिवस पर सभी वायु सैनिकों और उनके परिजनों को बधाई। भारतीय वायु सैनिकों की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर भारत को गर्व है। उनकी महान सेवा और त्याग हमारे आकाश की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।”

मिग-21 की होगी औपचारिक विदाई

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में आयोजित एयर शो में मिग-21 को औपचारिक विदाई दी जाएगी। वहीं, परिवहन विमान सी-295 को वायुसेना में शामिल किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि होंगी।

राज्य के उद्योग विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी, थल सेना प्रमुख जनरल अनिल चौहान और मध्य हवाई कमान के जनरल ऑफिसर इन कमांडिंग, एयर मार्शल आर.जी. के. कपूर भी उपस्थित रहेंगे।

Exit mobile version