Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने रोहन बोपन्ना को दी बधाई, बोले – ‘उम्र कोई बाधा नहीं’

Social Share

नई दिल्ली, 27 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को बधाई देने के साथ भविष्य के लिए शुभकामनाए दी हैं, जिन्होंने 43 वर्ष की वय में इतिहास रचते हुए ओपन युग के सर्वाधिक उम्रदराज ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल चैम्पियन का श्रेय अर्जित किया।

एटीपी रैंकिंग में विश्व नंबर एक युगल सितारे बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर शनिवार की रात मेलबर्न पार्क के रॉड लेवर एरेना में इतालवी आंद्रेआ वावासोरी व सिमोन बोलेली को 7-6 (0), 7-5 से हराया औरवर्ष की पहली ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलियाई ओपन की पुरुष युगल उपाधि जीत ली। बोपन्ना की करिअर की यह पहली ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल उपाधि भी है। इसके अलावा वह फ्रेंच ओपन 2017 में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोस्की के साथ मिश्रित युगल ट्रॉफी जीत चुके हैं।

पीएम मोदी ने बोपन्ना को बधाई देते हुए X पर लिखा, ‘बार-बार, असाधारण प्रतिभाशाली रोहन बोपन्ना ने दिखाया है कि उम्र कोई बाधा नहीं है! ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीत पर उन्हें बधाई। उनकी उल्लेखनीय यात्रा एक सुंदर रिमाइंडर है कि हमेशा हमारी भावना, कड़ी मेहनत और दृढ़ता ही हमारी क्षमताओं को परिभाषित करती है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बोपन्ना को बधाई देते हुए लिखा, ‘भारत को बोपन्ना की उपलब्धियों और उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन पर गर्व है! हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’

Exit mobile version