Site icon Revoi.in

पीएम मोदी ने RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को ए प्लस रेटिंग मिलने पर दी बधाई

Social Share

नई दिल्ली, 21 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड्स 2024 में लगातार दूसरी बार ए प्लस रेटिंग मिलने पर बधाई दी है।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘आरबीआई गवर्नर श्री दास को इस उपलब्धि के लिए बधाई, और वह भी दूसरी बार।यह आरबीआई में उनके नेतृत्व और आर्थिक विकास और स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में उनके काम की मान्यता है।’

शक्तिकांत लगातार दूसरे वर्ष ए प्लस ग्रेड के सेंट्रल बैंकर घोषित

गौरतलब है कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास मुद्रास्फीति नियंत्रण, आर्थिक विकास लक्ष्य, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए लगातार दूसरे साल ए प्लस ग्रेड के सेंट्रल बैंकर घोषित किए गए हैं।

ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने सेंट्रल बैंक गवर्नरों के नाम जारी किए हैं, जिन्होंने सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में उच्चतम ग्रेड,ए प्लस, ए या ए माइनस ग्रेड अर्जित किए हैं। इस रिपोर्ट में शक्तिकांत दास को लगातार दूसरे वर्ष ग्रेड ए प्लस मिला है।