Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस और ओणम की दी बधाई, मेजर ध्यानचंद को अर्पित की श्रद्धांजलि

Social Share

नई दिल्ली, 29 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में 29 अगस्त का दिन हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। राष्ट्र के लिए उनके योगदान पर भारत को गर्व है। मैं मेजर ध्यानचंद को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’

वहीं ओणम की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि सभी को ओणम की शुभकामनाएं! आपका जीवन बेहतर स्वास्थ्य, अद्वितीय आनंद और अपार समृद्धि से भरा रहे। पिछले कई वर्षों में ओणम एक वैश्विक त्योहार बन गया है और यह केरल की जीवंत संस्कृति को खूबसूरती से प्रदर्शित करता है। बता दें कि फसल कटाई के अवसर पर मनाया जाने वाला त्योहार ओणम केरल में विशेष तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है।

Exit mobile version