नई दिल्ली, 28 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम बिहार में नीतीश कुमार के नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद नई भाजपा नीत एनडीए सरकार को बधाई दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने नई सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह राज्य के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, ‘बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी।’
बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। @NitishKumar जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई।
मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2024
इसके पूर्व पिछले कुछ दिनों से जारी अटकलों को खत्म करते हुए जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पूर्वाह्न लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को छोड़कर ‘महागठबंधन’ से बाहर हो गए और अपने पुराने सहयोगी भाजपा के साथ बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। फिर शाम पांच बजे उन्होंने राजभवन में सीएम पद की शपथ ली। नीतीश की नई कैबिनेट में दो डिप्टी सीएम सहित कुल आठ अन्य नेताओं ने मंत्रिपद की शपथ ली।
शपथ लेने वालों में भाजपा से तीन – सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा व प्रेम कुमार, जेडीयू से तीन – विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव व श्रवण कुमार के अलावा हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह शामिल हैं।