Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दी बधाई, बोले – ‘विश्वास है कि आप हम सबका मार्गदर्शन करेंगे’

Social Share

नई दिल्ली, 26 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई देते हुए भरोसा जताया कि अगले पांच वर्षों तक सदन को उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा।

दरअसल, लोकसभा की कार्यवाही बुधवार को पूर्वाह्न शुरू होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए पक्ष व विपक्ष की ओर से क्रमशः ओम बिरला व के. सुरेश के नाम के प्रस्ताव रखे गए और उनका समर्थन किया गया। हालांकि विपक्ष ने मत विभाजन की मांग नहीं की, लिहाजा प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ध्वनिमत से ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा कर दी। इसके बाद पीएम मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू नए लोकसभा अध्यक्ष बिरला को उनके आसान तक ले गए और उन्हें बधाई दी।

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, ‘यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं। आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं। अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है। हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले पांच साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आजादी के 70 वर्षों में जो काम नहीं हुए, वे आपकी अध्यक्षता में इस सदन ने संभव किए हैं। लोकतंत्र की लंबी यात्रा में कई पड़ाव आते हैं। कुछ अवसर ऐसे होते हैं, जब हमें मील के पत्थर स्थापित करने का अवसर मिलता है। मुझे पूरा विश्वास है कि लोकसभा की उपलब्धियों पर देश को गर्व होगा।’

राहुल गांधी बोले – हमें भरोसा है कि आप हमारी आवाज हमें उठाने देंगे

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करना चाहता है। सरकार के पास सियासी ताकत ज्यादा है, लेकिन विपक्ष भी भारत का प्रतिनिधित्व करता है। हमें भरोसा है कि आप हमारी आवाज हमें उठाने देंगे। विपक्ष की आवाज दबाना अलोकतांत्रिक है। विपक्ष आपकी पूरी मदद करेगा।’

पीएम मोदी और राहुल गांधी के अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सहित सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के सांसदों ने भी ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई दी।

अखिलेश की अपील – ‘आपका अंकुश सत्तापक्ष पर भी रहे

अखिलेश यादव ने कहा, ‘जिस पद पर आप बैठे हैं, इससे बहुत सारी गौरवशाली परम्पराएं जुड़ी हुई हैं और हम सब यही मानते हैं कि यह बिना भेदभाव के आगे बढ़ेगा। लोकसभा अध्यक्ष के अध्यक्ष के रूप में आप हर सांसद व हर दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे।’ उन्होंने अपील करते हुए कहा, ‘आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, लेकिन वह सत्तापक्ष पर भी रहे।

Exit mobile version