Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने कनाडा ओपन विजेता लक्ष्य सेन को दी बधाई, बोले – यह जीत उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण  

Social Share

नई दिल्ली/कैलगरी, 10 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा शटलर लक्ष्य सेन को कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने पर बधाई देते हुए कहा है कि उनकी सफलता उनके दृढ़ संकल्प का प्रमाण है।

सेन ने करिअर का दूसरा बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 खिताब जीता

उल्लेखनीय है कि विश्व रैंकिंग में 19वें क्रम के 22 वर्षीय भारतीय सितारे सेन ने कैलगरी में संपन्न प्रतियोगिता के पुरुष एकल फाइनल में ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग को 50 मिनट के कड़े संघर्ष में 21-18 22-20 से हराकर अपना दूसरा बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 खिताब हासिल किया। उन्होंने 2022 इंडिया ओपन में अपना पहला सुपर 500 खिताब जीता था।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘प्रतिभाशाली लक्ष्य सेन को कनाडा ओपन 2023 में उनकी उत्कृष्ट जीत पर बधाई! उनकी जीत उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। यह हमारे देश को अत्यंत गर्व से भी भर देता है। उनके आगामी प्रयासों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।’

गैरवरीय खिलाड़ी की हैसियत से शानदार खिताबी जीत के बाद लक्ष्य ने कहा, ‘ओलंपिक क्वालीफिकेशन वर्ष में यह कठिन था क्योंकि चीजें मेरे अनुरूप नहीं थीं। इसलिए इस जीत मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा। मुझे कुछ मैचों में अपना पूरा दमखम लगाना पड़ा। यहां की परिस्थितियां अलग थीं और इसका आदी होना महत्वपूर्ण था।’

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण के बाद पहली खिताबी सफलता

पिछले वर्ष अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद सेन का यह पहला खिताब था। वह इस वर्ष एकल चैम्पियन बनने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले मई में एच एस प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स में जीत का परचम लहराया था।

खिताबी मुकाबले का दिलचस्प पहलू यह रहा कि दूसरे गेम में 16-20 से पिछड़ेे लक्ष्य ने न सिर्फ चार गेम अंक बचाए वरन लगातार छह अंक लेकर अपनी जीत पक्की की। सेन ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक अद्भुत सप्ताह रहा है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, मैं बेहतर होता गया, मैं परिस्थितियों का आदी हो गया और कल और आज (सेमीफाइनल और फाइनल) मेरी रणनीति कारगर रही। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।’

Exit mobile version