Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी को मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी ने देश के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से सम्मानित किया

Social Share

काहिरा, 25 जून। मिस्र की राजकीय यात्रा के दूसरे व अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजधानी काहिरा में मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान से नवाजा गया। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने पीएम मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ पुरस्कार से सम्मानित किया।

इससे पूर्व पीएम मोदी ने राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से मुलाकात की और दोनों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। यह 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली मिस्र यात्रा है।

अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी ने आज काहिरा में हेलियोपोलिस युद्ध कब्रिस्तान का दौरा किया और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। यह स्मारक राष्ट्रमंडल ने बनवाया है। यह उन 3,799 भारतीय सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने इजिप्ट में प्रथम विश्व युद्ध में जांबाजी से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी। पीएम मोदी ने यहां अल-हकीम मस्जिद का भी दौरा किया।

इसके पहले पीएम मोदी ने मिस्र के मुफ्ती-ए-आजम डॉ. शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम अल्लाम से सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने और अतिवाद एवं कट्टरता के मुकाबले से संबंधित मुद्दों समेत भारत-मिस्र संबंधों पर चर्चा की थी।

Exit mobile version