Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं पर हमले की निंदा की, सत्तारूढ़ TMC पर उठाए सवाल

Social Share

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में भाजपा सांसद खगेन मुर्मु और विधायक शंकर घोष पर हुए हमले को लेकर कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाती है।

मालदा उत्तर से सांसद खगेन मुर्मु और विधायक शंकर घोष हमले में घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार मालदा उत्तर से सांसद खगेन मुर्मु और विधायक शंकर घोष बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लेने के लिए जलपाईगुड़ी के नागराकाटा पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना में सांसद खगेन मुर्मु गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी गाड़ी पर भी पत्थरबाजी की गई। हमलावरों ने वाहनों में तोड़फोड़ की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

काश, पश्चिम बंगाल सरकार और टीएमसी हिंसा फैलाने के बजाय लोगों की मदद में जुटी होती

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की सेवा कर रहे हमारे सहयोगियों, जिनमें एक सांसद और विधायक भी शामिल हैं, पर हमला बेहद निंदनीय है। यह तृणमूल कांग्रेस की असंवेदनशीलता और राज्य की दयनीय कानून-व्यवस्था को दर्शाता है। काश, पश्चिम बंगाल सरकार और टीएमसी हिंसा फैलाने के बजाय लोगों की मदद में जुटी होती। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे जनता के बीच काम जारी रखें और राहत कार्यों में सहयोग दें।’

यह टीएमसी के बंगाल की तस्वीर है, जहां दया को दंडित किया जाता है

वहीं भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से जुड़े लोग हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘उत्तरी मालदा से दो बार सांसद रहे और आदिवासी समुदाय के सम्मानित नेता खगेन मुर्मु पर टीएमसी के लोगों ने उस वक्त हमला किया, जब वे नागराकाटा में बाढ़ राहत कार्यों में मदद करने जा रहे थे। जो वास्तव में लोगों की मदद कर रहे थे, उन्हीं पर हमला किया गया। यह टीएमसी के बंगाल की तस्वीर है, जहां दया को दंडित किया जाता है।’

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। भाजपा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कड़ी काररवाई की मांग की है जबकि राज्य सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। तस्वीरों में सांसद खगेन मुर्मू को खून से लथपथ देखा गया, जिन्हें सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया।

Exit mobile version