नई दिल्ली, 14 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनिया के अन्य नेताओं ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मशहूर बोंडी बीच पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और इसे मानवता पर हमला करार दिया है।
यहूदी समुदाय के हनुका समारोह के दौरान गोलीबारी में 12 लोगों की मौत
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार रविवार की शाम को बोंडी बीच पर यहूदी समुदाय के त्योहार हनुका पर समारोह चल रहा था। इसी दौरान दो बंदूकधारियों ने अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में 12 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए।
इस घटना में यहूदी समुदाय के प्रमुख नेता आर्सेन ऑस्ट्रोस्की घायल हो गए हैं। इजराइल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार, काररवाई के दौरान एक हमलावर को ढेर कर दिया गया जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। एक हमलावर की पहचान 24 साल के नावीद अकरम के रूप में की गई है।
Strongly condemn the ghastly terrorist attack carried out today at Bondi Beach, Australia, targeting people celebrating the first day of the Jewish festival of Hanukkah. On behalf of the people of India, I extend my sincere condolences to the families who lost their loved ones.…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 14, 2025
पीएम मोदी ने X प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की जनता की ओर से वे उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भारत ऑस्ट्रेलिया की जनता के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया : सिडनी के मशहूर बोंडी बीच पर गोलीबारी, 12 लोगों की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल
पूर्व ब्रिटिश पीएम सुनक ने जताया गहरा दुख
वहीं ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बोंडी बीच में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बॉन्डी में जो दृश्य सामने आए हैं, वे बेहद भयानक और परेशान करने वाले हैं।
Terrible scenes in Bondi. Appalling and distressing to see the Jewish community targeted again.
Here in the UK we stand in solidarity and must do what is necessary to confront this terrorist ideology. My thoughts and prayers are with the victims and their families.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) December 14, 2025
ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज बोले – यह खुले रूप से यहूदी-विरोधी कृत्य
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि बोंडी में जो दृश्य सामने आए, वे ‘बेहद चौंकाने वाले और पीड़ादायक’ हैं। उन्होंने बोंडी बीच में हुए हमले को ‘विनाशकारी आतंकी घटना’ बताया है। उन्होंने कहा कि यह हमला यहूदी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया और यह खुले रूप से यहूदी-विरोधी (एंटी-सेमिटिक) कृत्य है।
This Brave bystander risks his life to disarm one of the Bondi Beach gunmen. A real life hero 👏 pic.twitter.com/be9iufQumz
— Jae (@Real_jaeflex) December 14, 2025
एक नागरिक ने एक हमलावर को दबोच लिया
इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बोंडी बीच शूटिंग के दौरान एक आम नागरिक की बहादुरी साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अचानक एक शूटर की ओर दौड़ता है, उससे भिड़ जाता है और हाथापाई के बाद शॉटगन छीन लेता है। इसके बाद वह उसी हथियार को शूटर की तरफ तान देता है।

