Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने बोंडी बीच आतंकी हमले की निंदा की, बोले – यह मानवता पर अटैक, ऑस्ट्रेलिया के साथ खड़ा है भारत

Social Share

नई दिल्ली, 14 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनिया के अन्य नेताओं ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मशहूर बोंडी बीच पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और इसे मानवता पर हमला करार दिया है।

यहूदी समुदाय के हनुका समारोह के दौरान गोलीबारी में 12 लोगों की मौत

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार रविवार की शाम को बोंडी बीच पर यहूदी समुदाय के त्योहार हनुका पर समारोह चल रहा था। इसी दौरान दो बंदूकधारियों ने अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में 12 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए।

इस घटना में यहूदी समुदाय के प्रमुख नेता आर्सेन ऑस्ट्रोस्की घायल हो गए हैं। इजराइल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार, काररवाई के दौरान एक हमलावर को ढेर कर दिया गया जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। एक हमलावर की पहचान 24 साल के नावीद अकरम के रूप में की गई है।

पीएम मोदी ने X प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की जनता की ओर से वे उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भारत ऑस्ट्रेलिया की जनता के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया : सिडनी के मशहूर बोंडी बीच पर गोलीबारी, 12 लोगों की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल

पूर्व ब्रिटिश पीएम सुनक ने जताया गहरा दुख

वहीं ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बोंडी बीच में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बॉन्डी में जो दृश्य सामने आए हैं, वे बेहद भयानक और परेशान करने वाले हैं।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज बोले – यह खुले रूप से यहूदी-विरोधी कृत्य

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि बोंडी में जो दृश्य सामने आए, वे ‘बेहद चौंकाने वाले और पीड़ादायक’ हैं। उन्होंने बोंडी बीच में हुए हमले को ‘विनाशकारी आतंकी घटना’ बताया है। उन्होंने कहा कि यह हमला यहूदी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया और यह खुले रूप से यहूदी-विरोधी (एंटी-सेमिटिक) कृत्य है।

एक नागरिक ने एक हमलावर को दबोच लिया

इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बोंडी बीच शूटिंग के दौरान एक आम नागरिक की बहादुरी साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अचानक एक शूटर की ओर दौड़ता है, उससे भिड़ जाता है और हाथापाई के बाद शॉटगन छीन लेता है। इसके बाद वह उसी हथियार को शूटर की तरफ तान देता है।

Exit mobile version