Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा कहा – ‘मैं 2-3 किलो गालियां रोजाना खाता हूं, लेकिन….’

Social Share

हैदराबाद, 12 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां एक जनसभा में नाम लिए बिना तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केसीआर पर भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य को पहले जनता चाहिए, परिवारवादी सरकार नहीं।

तेलंगाना के सीएम केसीआर पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि कई लोग उनसे पूछते हैं कि वह बहुत मेहनत करने के बावजूद कैसे नहीं थकते। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं थकता क्योंकि मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं…लेकिन, भगवान ने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया है कि यह मेरे अंदर पोषण में बदल जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी को गाली दीजिए, भाजपा को गाली दीजिए…लेकिन अगर आप तेलंगाना के लोगों को गाली देंगे तो आपको भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’

प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, ‘तेलंगाना के कार्यकर्ताओं से मेरा व्यक्तिगत अनुरोध है। कुछ लोग हताशा, भय और अंधविश्वास के कारण मोदी के लिए मनचाही अपशब्दों का इस्तेमाल करेंगे। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इन हथकंडों से न भटकें।’

अंधविश्वास के आधार पर लिया जाने वाला निर्णय सामाजिक न्याय में सबसे बड़ी बाधा

पीएम मोदी ने केसीआर के ‘अंधविश्वासों’ पर भी कटाक्ष करते हुए कहा राज्य सरकार के द्वारा कहां रहना है, कार्यालय का स्थान, मंत्री के रूप में किसे चुनना आदि अंधविश्वास के आधार पर लिया जाता है। यह सामाजिक न्याय में सबसे बड़ी बाधा है।

उन्होंने राज्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए सरकार के डिजिटल लेनदेन और ऑनलाइन भुगतान पर जोर देने से भ्रष्टाचार में काफी कमी आई है क्योंकि उन लेनदेन को ट्रैक किया जा सकता है। उन्होंने कहा ‘जब भुगतान ऑनलाइन किया जाता है, तो भ्रष्टाचार की संभावना कम हो जाती है। यह सरकार और लोगों के बीच एक सीधा संबंध बनाता है।’

 

Exit mobile version