Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने नौशेरा सेक्टर में सैनिकों के साथ मनाई दिवाली, बोले – ‘सेना ही मेरा परिवार’

Social Share

राजौरी (जम्मू-कश्मीर), 4 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सात वर्षों की भांति इस बार भी सुरक्षा बलों के साथ अपनी दिवाली मनाई। गुरुवार की सुबह राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर पहुंचे पीएम मोदी ने सैनिकों के साथ करीब एक घंटा व्यतीत किया और उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इसी क्रम में उन्होंने नौशेरा में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, ‘मैं यहां प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, आपके परिवार के तौर पर आया हूं। आपका जो भाव अपने परिवार में जाकर होता है, वही मुझे अनुभव हो रहा है। मैंने हर दिवाली सीमा पर तैनात आप लोगों के बीच मनाने का संकल्प लिया है। आज मैं यहां से नई उमंग और नया विश्वास लेकर जाऊंगा। आज शाम हिन्दुस्तान का हर नागरिक दिवाली पर एक दीया आपके पराक्रम, शौर्य, त्याग और तपस्या के नाम लगाएगा।’

जवानों से कहा – आप मां भारती का जीता जागता कवच हैं

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपको जो सौभाग्य मां की सेवा का मिला है, आपके चेहरे के उन मजबूत भाव को देख रहा हूं। आपका यही संकल्प पराक्रम करने की पराकाष्ठा, हिमालय हो, गहरी खाई हो, ऊंची चोटियां हों… वहां आप मां भारती का जीता जागता कवच हैं। आपके सामर्थ्य से देश में एक निश्चिंतता होती है। आपके पराक्रम की वजह से हमारे पर्वों में चार-चांद लग जाते हैं। दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा, छठ पूजा की भी आप सभी देशवासियों को शुभकानाएं देता हूं।’

रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सारे प्रयास किए जा रहे

पीएम मोदी ने इस दौरान पूर्ववर्ती सरकारों पर भी तंज कसते हुए कहा कि पहले हाल यह था कि जरूरत पड़ने पर जल्दबाजी में हथियार खरीदे जाते थे। आज रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आ रही है। भारत ने यह तय किया है कि अब 200 से ज्यादा हथियार, साजो-सामान देश के भीतर ही खरीदे जाएंगे। ऐसे और भी कई सारे प्रयास किए जा रहे हैं। इससे डिफेंस सेक्टर मजबूत होगा। यह भारत के सामर्थ्य को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, हमें अपनी तैयारियों को दुनिया में हो रहे तेज परिवर्तन के साथ ढालना होगा। पहले हाथी, घोड़े से लड़ाईयां होती थीं, लेकिन आज की युद्ध कला काफी बदल गई है। तकनीक के विकास से बड़ा परिवर्तन आया है। इसे देखते हुए हमने भी कई नए बदलाव किए हैं।’

देश की बेटियां डिफेंस में योगदान देने के लिए उत्साहित

पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति को और ज्यादा मजबूत किया जा रहा है। नेवी और एयरफोर्स में अग्रिम मोर्च पर तैनाती के बाद आर्मी में भी महिला शक्ति का विस्तार हो रहा है। बेटियों के लिए कई मिलिट्री संस्थानों के दरवाजे खोले गए हैं। देश की बेटियां डिफेंस में अपना योगदान देने के लिए उत्साहित हैं।

भारत हजारों साल बाद भी अमर रहेगा

उन्होंने कहा, ‘आपके लिए सेना में आना कोई नौकरी नहीं है। बल्कि यह साधना है। आप मां भारती की साधना कर रहे हैं। हमें को अपनी जन्मभूमि के लिए ही जीना है। हमारी उदार भावना हमें दूसरों से अलग बनाती हैं। भारत पहले भी अमर था। आज भी अमर है और हजारों साल बाद भी अमर रहेगा।’

Exit mobile version