Site icon hindi.revoi.in

सिडनी संवाद में बोले पीएम मोदी – सभी लोकतांत्रिक देश क्रिप्टो-करेंसी के मुद्दे पर संगठित रूप से कार्य करें

Social Share

नई दिल्ली, 18 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोकतांत्रिक देशों का आह्वान किया है कि वे क्रिप्टो-करेंसी के मुद्दे पर संगठित रूप से कार्य करें। गुरुवार को वीडियो लिंक के माध्यम से सिडनी संवाद को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

संचालन गलत हाथों में जाने पर युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो सकता है

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिप्टो-करेंसी का संचालन गलत हाथों में जाने पर युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। लोकतंत्र और डिजिटल क्षेत्र में अग्रणी होने के नाते भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समृद्धि और सुरक्षा के लिए अपने सभी सहयोगियों के साथ काम करने को तैयार है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की डिजिटल क्रांति उसकी लोकतांत्रिक व्यवस्था, जनसांख्यिकी और आर्थिक समृद्धि से पल्लवित हुई। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं की नवाचार और उद्यमशीलता ने इसको सशक्त बनाया।

डिजिटल युग ने हमारी जीवन शैली को बदल दिया है

उन्होंने कहा, ‘डिजिटल युग ने हमारी जीवन शैली को बदल दिया है। इसने राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज को पुनर्परिभाषित किया है। संप्रभुता, प्रशासन, आचार-नीति, विधि, अधिकार और सुरक्षा के क्षेत्रों में कुछ नए सवाल पैदा हुए हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, नेतृत्व और शक्ति की नई रूपरेखा तैयार हो रही है।’

Exit mobile version