Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने हांगझू एशियाई खेलों में भारत के शानदार प्रदर्शन को बताया ऐतिहासिक उपलब्धि

Social Share

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई खेलों में भारतीय एथलीटों के शानदार प्रदर्शन को ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ करार देते हुए कहा है कि खिलाड़ियों के अटूट संकल्प तथा कड़ी मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है। भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले एक पखवाड़े में अपनी कड़ी मेहनत से एशियाई खेलों में 107 पदकों के जादुई आंकड़े को छुआ।

खिलाड़ियों के अटूट संकल्प तथा कड़ी मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एशियाई खेलों में भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि! पूरा देश इस बात से बेहद खुश है कि हमारे अद्भुत खिलाड़ी अब तक के सर्वाधिक 107 पदक लेकर आए हैं, जो पिछले 60 साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन है।’’ उन्होंने कहा, “हमारे खिलाड़ियों के अटूट संकल्प, अथक भावना और कड़ी मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है। उनकी जीत ने हमें यादगार क्षण दिए हैं, हमें प्रेरित किया है और उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।’’

भारतीय खिलाड़ियों ने हांगझू में 107 पदकों के साथ नया रिकॉर्ड कायम किया। खिलाड़ियों के जेहन में यह आंकड़ा कम से कम 2026 में जापान के आइची-नागोया में होने वाले अगले खेलों तक जरूर रहेगा। भारतीय खिलाड़ियों ने हांगझू में 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य पदक जीते।

Exit mobile version