Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी का मेयरों का आह्वान – हमें शहर को जीवंत अर्थव्यवस्था का केंद्र बनाना चाहिए

Social Share

नई दिल्ली, 17 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के मेयरों का आह्वान किया है कि उन्हें शहरों को जीवंत अर्थव्यवस्था का केंद्र बनाना चाहिए। वह शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ट्रेड फेसिलिटी सेंटर (टीएफसी) में आयोजित अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे।

पीएम मोदी ने देशभर से आए लगभग 200 महापौरों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारे देश में ज्यादातर शहर पारंपरिक शहर ही हैं, पारंपरिक तरीके से ही विकसित हुए हैं। आधुनिकीकरण के इस दौर में हमारे इन शहरों की प्राचीनता भी उतनी ही अहमियत है।’

उन्होंने कहा, ‘हमारा शहर स्वच्छ रहे और स्वस्थ भी रहे, ये हमारा प्रयास होना चाहिए। हमें शहर को vibrant economy का hub बनाना चाहिए। हमारे विकास के मॉडल में एमएसएमई को कैसे बल मिले, इस पर विचार करने की जरूरत है।’

प्रधामंत्री मोदी ने कहा, ‘ रेहड़ी-पटरी वाले हमारी अपनी ही यात्रा के अंग है, इनकी मुसीबतों को हम हर पल देखेंगे। उनके लिए हम पीएम स्वनिधि योजना लाए हैं। यह योजना बहुत ही उत्तम है। आप अपने नगर में उनकी लिस्ट बनाइए और उनको मोबाइल फोन से लेन-देन सिखा दीजिए।’

इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन व नीलकंठ तिवारी और अखिल भारतीय महापौर परिषद के चेयरमैन नवीन जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Exit mobile version