गोरखपुर, 7 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि लाल टोपी वाले प्रदेश के लिए रेड अलर्ट हैं और उन्हें सिर्फ लाल बत्ती के लिए सत्ता पाने से मतलब हैं। उन्होंने गोरखपुर सहित पूर्वांचल को एम्स अस्पताल और खाद कारखाने सहित लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की कई परियजनाओं की सौगात देने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लेते हुए सपा पर गहरा तंज कसते हुए कहा, ‘आज पूरा यूपी जानता है कि लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब रहा है। इन्हें माफिया को छूट देने के लिए, जमीन कब्जाने के लिए और आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए सरकार चाहिए।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यूपी का गन्ना किसान नहीं भूल सकता कि इससे पहले की सरकारों ने कैसे भुगतान के लिए रुला दिया था। पहले की सरकारों में हमने वे दिन भी देखे हैं, जब अनाज होते हुए भी गरीबों को नहीं मिलता था। अब हमारी सरकार ने गरीबों को राशन देने के लिए गोदाम खोल दिए हैं।’
यूपी की जनता को याद है पूर्व की सरकारों की बेरुखी
उन्होंने कहा, ‘आज पहले की सरकारों की बेरुखी याद आती है। सब जानते थे कि गोरखपुर का खाद कारखाना कितना जरूरी था, लेकिन पहले की सरकारों ने इसे शुरू कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई। एम्स की जरूरत यहां हमेशा से थी, लेकिन 2017 से पहले जो सरकार चला रहे थे, उन्होंने इसके लिए जमीन देने के लिए भी तमाम बहाने बनाए। फिर बड़ी लंबी कवायद के बाद जमीन मिली है।’
पीएम मोदी ने कहा कि यह कार्यक्रम उन लोगों को भी करारा जवाब दे रहा है, जिन्हें टाइमिंग पर सवाल उठाने का बहुत शौक है। ऐसे प्रोजेक्ट्स के पीछे बरसों की मेहनत और दिन रात का परिश्रम होता है। ये लोग नहीं समझेंगे कि कोरोना काल में भी डबल इंजन की सरकार विकास में जुटी रही और काम रुकने नहीं दिया।
अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हो रही योगी सरकार के कामों की चर्चा
योगी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि लंबे समय से गोरखपुर समेत बड़ा क्षेत्र सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज के भरोसे चल रहा था। ऐसे में लोगों को इलाज के लिए बनारस या लखनऊ जाना पड़ता था। योगी सरकार ने इस क्षेत्र में जो काम किया है, उसकी चर्चा अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हो रही है।