नई दिल्ली, 3 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा के बाद बुधवार को राज्यसभा में भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते वक्त कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
‘संविधान किसी भी स्थिति में हमारा मार्गदर्शन करने का काम करता है‘
पीएम मोदी ने कहा, ‘संविधान हमारे लिए कोई आर्टिकल का कंपाइलेशन मात्र नहीं है वरन संविधान की स्पिरिट और इसके शब्द बहुत मूल्यवान हैं। किसी भी सरकार के लिए नीति-निर्धारण में संविधान दिशादर्शक का काम करता है। किसी भी स्थिति में संविधान हमारा मार्गदर्शन करने का काम करता है।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने जब लोकसभा में हमारी सरकार की तरफ से कहा कि हम 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाएंगे। मैं हैरान हूं कि जो आज संविधान की प्रति लेकर कूदते रहते हैं.. उन लोगों ने इसका विरोध कर कहा था कि 26 जनवरी तो है।’
देश ने धर्म की राजनीति को ठुकराया है
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज जब हम आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, हमने जन उत्सव मनाने का फैसला किया है। देश की जनता ने हमें तीसरी बार जो अवसर दिया है, वह अवसर विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत इस यात्रा को स्वीकृति देने के लिए है। देश के कोटि-कोटि जनों ने इस संकल्प को आगे ले जाने के लिए आशीर्वाद दिया है। इस देश ने धर्म की राजनीति को ठुकरा दिया है और भरोसे की राजनीति पर मुहर लगाई है.. दस साल के बाद किसी एक सरकार की फिर से वापसी हुई है।’
जनता के फैसले को ब्लैकआउट करने की कोशिश
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र के छह दशक के बाद ये असामान्य घटना है। कुछ लोग जान बूझकर मुंह फेरकर बैठे हुए हैं, कुछ लोग हो-हल्ला करने में लगे हैं कि कैसे देश की जनता के इस फैसले को ब्लैकआउट किया जाए। मैं कुछ दिन से देख रहा हूं कि दबे मन से ही सही पराजय स्वीकार की जा रही है।’
पीएम ने लोकसभा में राहुल को बालक बुद्धि व कांग्रेस को परजीवी कहा था
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के बाद जवाब देते वक्त विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बालक बुद्धि और कांग्रेस को परजीवी बताते हुए निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि यह लगातार तीसरी बार है, जब कांग्रेस पार्टी 100 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है। उन्होंने राहुल गांधी के हिन्दू वाले बयान को लेकर भी पलटवार करते हुए कहा था कि इस देश के हिन्दुओं के साथ ये है आपका व्यवहार?
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘इन लोगों का झूठ हमारे देश के नागरिकों की विवेक बुद्धि पर आशंका व्यक्त करता है। इनका झूठ देश के सामान्य विवेक बुद्धि पर एक तमाचा मारने की निर्लज हरकत है। ये हरकतें देश की महान परंपराओं पर तमाचा हैं।’