Site icon hindi.revoi.in

करौली की चुनावी सभा में पीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार – ‘पापियों को सजा और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजना है’

Social Share

करौली, 11 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के करौली लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि भ्रष्टाचारियों को जेल जाना होगा।

इतनी जोर से कमल का बटन दबाना है कि पापियों को सजा मिल सके

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में जितने कार्य मोदी सरकार ने किए, यह कार्य आजादी के 70 वर्षों में हो जाने चाहिए थे। लेकिन, कांग्रेस ने ये कार्य नहीं किए। उन्होंने करौली की जनता से अपील की है कि 19 अप्रैल को पहले फेज के लिए मतदान होगा। 19 अप्रैल को इतनी जोर से कमल का बटन दबाना है कि पापियों को सजा मिल सके। मतदान के पुराने रिकॉर्ड तोड़ने हैं। उन्होंने जनता को एक चैलेंज भी दिया और पूछा, ‘क्या हम सभी पोलिंग बूथ जीत सकते हैं। हमें सभी पोलिंग बूथ जीतना होगा।’

श्री राम मंदिर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस राजस्थान के धौलपुर ने अयोध्या में 500 साल के इंतजार के बाद बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए पत्थर भेजे, उसी राम मंदिर पर कांग्रेस पार्टी के नेता कैसी-कैसी भाषा बोल रहे थे। इन लोगों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार तक किया। इंडी गठबंधन में इनकी साथी पार्टी सनातन को नष्ट करने की बात करती है और ये कांग्रेस वाले उनका मौन समर्थन करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये वही कांग्रेस है, जिसने तमिलनाडु के पास के एक द्वीप कच्चातिवु को श्रीलंका को दे दिया था। अब इस देशविरोधी कुकृत्य को कांग्रेस बेशर्मी से जायज ठहरा रही है। कल ही कांग्रेस ने कहा है कि कच्चातिवु पर कोई रहता है क्या? रहता नहीं है तो क्या दे दोगे? ऐसे होती है देशसेवा? ये है इनकी मानसिकता। इनके लिए देश का खाली हिस्सा सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा है।

‘कांग्रेस के अहंकार के कारण पिछले 10 वर्षों से गरीब का बेटा प्रधान सेवक है

पीएम मोदी ने अपनी सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई योजना के लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘ये सभी कार्य जो मैंने बताए हैं, देश को आजादी मिलते ही पहले ही कर दिए जाने चाहिए थे। हमारे दलितों और आदिवासियों का जीवन संघर्ष से भरा था। कांग्रेस के अहंकार के कारण पिछले 10 वर्षों से गरीब का बेटा प्रधान सेवक है, गरीबों को विभिन्न समस्याओं से राहत मिल रही है।’

Exit mobile version