Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी अमेरिकी यात्रा के दूसरे चरण में वॉशिंगटन पहुंचे, राष्ट्रपति जो बाइडेन से होगी मुलाकात

Social Share

वॉशिंगटन, 21 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को वाशिंगटन पहुंचे। इस दौरान वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

बारिश के बीच ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर उतरे पीएम मोदी

पीएम मोदी न्यूयॉर्क से यहां पहुंचे, जहां उन्होंने नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दिन की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों, राजनयिकों और प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। पीएम मोदी दोपहर में यहां ज्वाइंट बेस एंड्यूज उतरे तो बारिश हो रही थी।

राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिकी दौरे पर आए पीएम मोदी गुरुवार को कई गणमान्य लोगों के साथ राजकीय भोज में शामिल होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि सितम्बर, 2021 में उनकी अमेरिका की पिछली यात्रा के बाद से उन्हें और राष्ट्रपति बाइडेन को कई बार मिलने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा, ‘यह यात्रा हमारी साझेदारी की गहराई एवं विविधता को समृद्ध करने का एक अवसर होगी।’

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन और अन्य वरिष्ठ अमेरिकी नेताओं के साथ उनकी बातचीत द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ जी-20, क्वाड और आईपीईएफ (समृद्धि के लिए हिंद-प्रशांत आर्थिक ढांचा) जैसे बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी।

अमेरिकी यात्रा के बाद पीएम मोदी मिस्र जाएंगे

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम व्यापार, वाणिज्य, नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी और इस प्रकार के अन्य अहम क्षेत्रों में भारत और अमेरिका के संबंधों को और गहरा करना चाहते हैं।’ अमेरिका की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर काहिरा के लिए रवाना होंगे।

Exit mobile version