Site icon hindi.revoi.in

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी जोहानेसबर्ग पहुंचे, वाटरक्लूफ एयर फोर्स बेस पर परंपरागत स्वागत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

जोहानेसबर्ग, 22 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भागीदारी के लिए के लिए मंगलवार की दोपहर दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर जोहानेसबर्ग पहुंच गए। जोहानेसबर्ग वाटरक्लूफ एयर फोर्स बेस पहुंचने पर पीएम मोदी का परंपरागत स्वागत किया गया।

पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं। यह वर्ष 2019 के बाद ब्रिक्स नेताओं का पहला आमने-सामने का शिखर सम्मेलन होगा। ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। पीएम मोदी ने विश्वास जताया है कि यह सम्मेलन सदस्य देशों को भविष्य के सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करने और संस्थागत विकास का जायजा लेने का उपयोगी अवसर प्रदान करेगा।

YouTube video player

इसके पूर्व सुबह भारत से रवानगी के वक्त पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, “जोहानेसबर्ग में आयोजित होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो रहा हूं। मैं ‘ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच’ और ‘ब्रिक्स प्लस डायलॉग’ कार्यक्रमों में भी शामिल होऊंगा। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए चिंता का सबब बने विभिन्न मुद्दों और विकास के अन्य क्षेत्रों पर चर्चा करने के वास्ते मंच प्रदान करेगा।”

पीएम मोदी ने कहा कि वह कई अतिथि देशों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं, जिन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं जोहानेसबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने को लेकर भी उत्सुक हूं।’

प्रधानमंत्री 25 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका से यूनान जाएंगे

प्रधानमंत्री ने बताया कि वह 25 अगस्त को यूनान के अपने समकक्ष किरियाकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर दक्षिण अफ्रीका से एथेंस जाएंगे। उन्होंने रेखांकित किया कि यह इस प्राचीन भूमि की उनकी पहली यात्रा होगी। उन्होंने कहा, “मुझे पिछले 40 वर्षों में यूनान की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री बनने का सम्मान प्राप्त होगा।’ उन्होंने कहा कि हमारी दोनों सभ्यताओं के बीच संपर्क दो सहस्राब्दियों से पुराना है और आधुनिक समय में हमारे संबंध लोकतंत्र, कानून के शासन और बहुलवाद के साझा मूल्यों से मजबूत हुए हैं।

मोदी ने कहा कि व्यापार, निवेश, रक्षा, संस्कृति और लोगों से लोगों के बीच संपर्क जैसे विविध क्षेत्रों में सहयोग भारत और यूनान को करीब ला रहा है। उन्होंने कहा कि वह यूनान का दौरा करने और दोनों देशों के बहुआयामी संबंधों में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने बताया कि यूनान में वह भारतीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद भी करेंगे।

Exit mobile version