ग्लास्गो (स्कॉटलैंड),1 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतालवी राजधानी रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन और अन्य द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेने के बाद स्कॉटिश शहर ग्लास्गो पहुंच गए हैं, जहां वह 26वें अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कॉप-26) में हिस्सा लेंगे।
PM @narendramodi arrives in Glasgow to attend the @COP26 Summit. pic.twitter.com/BLW1K8Qqn7
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) October 31, 2021
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श उपयोगी रहा। जी-20 सम्मेलन में हमने महामारी से लडने, स्वास्थ्य ढांचे में सुधार, आर्थिक सहयोग बढाने और नवाचार को बढावा देने जैसे वैश्विक महत्व के मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श किया।’
भारतीय समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत
ब्रिटेन की अध्यक्षता में कॉप-26 शिखर सम्मेलन सोमवार से शुरू होकर 12 नवम्बर तक चलेगा। कॉप का उच्चस्तरीय खंड विश्व नेताओं का सम्मेलन आज और मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में 120 से अधिक देशों के राष्ट्रध्यक्ष और शासनाध्यक्ष भाग लेंगे।