बाली (इंडोनेशिया), 14 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सोमवार की रात इंडोनेशिया के प्रमुख शहर बाली पहुंच गए। इस शिखर सम्मेलन में भारत, चीन और अमेरिका समेत अन्य कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं। इस दौरान रूस-यूक्रेन संघर्ष और इसके प्रभावों समेत कई वैश्विक चुनौतियों पर व्यापक विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।
Halo Indonesia. Telah tiba di Bali untuk ambil bagian dalam helatan KTT G20. Saya berharap dapat berdiskusi dengan para pemimpin dunia mengenai berbagai isu global. @g20org pic.twitter.com/bmRHZj8dxt
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2022
45 घंटे के ठहराव के दौरान 20 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की लगभग 45 घंटे बाली में रुकने की योजना है। वह इस दौरान 20 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और दुनियाभर के 10 वैश्विक नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। सम्मेलन का विषय है – रिकवर टुगेदर, रिकवर स्ट्रॉंगर यानी संकट से साथ मिलकर और मजबूत होकर उबरें। सम्मेलन के एजेंडे के अनुसार खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन पर तीन कार्य सत्र आयोजित होंगे। सम्मेलन के दौरान इस समूह के नेता 16 नवम्बर को बाली में मैनग्रोव वन का दौरा भी करेंगे।
Grateful to the Indian community for the warm welcome in Bali! pic.twitter.com/okudj5BODG
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2022
बाली में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे और उनसे संवाद करेंगे
जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी बाली में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे और उनसे संवाद करेंगे। शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रतीकात्मक रूप से पीएम मोदी को जी-20 समूह की अध्यक्षता सौंपेंगे। भारत इस वर्ष पहली दिसम्बर को औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा।
सम्मेलन के लिए रवाना होने से एक दिन पहले पीएम मोदी ने कहा था – ‘मैं ग्लोबल ग्रोथ, खाद्य, ऊर्जा सुरक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न मुद्दों पर वैश्विक नेताओं के साथ चर्चा करूंगा। मैं इस दौरान वैश्विक चुनौतियों से निबटने के लिए भारत की उपलब्धियों और प्रतिबद्धताओं को उजागर करूंगा।’