जोहानेसबर्ग, 22 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहानेस में शनिवार से आयोजित ‘G-20 लीडर्स’ शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नासरेक पहुंचे। दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने आयोजन स्थल पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
Upon reaching the G20 Summit venue in Johannesburg earlier today, thanked President Ramaphosa for the warm welcome and for organising this important Summit.@PresidencyZA@CyrilRamaphosa pic.twitter.com/sERipwK2jm
— Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2025
ग्लोबल साउथ में होने वाला यह लगातार चौथा G20 समिट
दो दिवसीय ‘G-20 लीडर्स’ समिट में दुनिया के कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। यह ग्लोबल साउथ में होने वाला लगातार चौथा G20 समिट है। वहीं 2023 में भारत की अध्यक्षता में G20 में शामिल होने के बाद दक्षिण अफ्रीका पहली बार सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
पीएम मोदी का चौथा दक्षिण अफ्रीका दौरा
पीएम मोदी स्थानीय समयानुसार शुक्रवार दोपहर ही जोहानेसबर्ग पहुंच गए थे। यह प्रधानमंत्री मोदी का दक्षिण अफ्रीका का चौथा आधिकारिक दौरा है। इससे पहले 2016 में उनका द्विपक्षीय दौरा हुआ और बाद में 2018 और 2023 में दो ब्रिक्स सम्मेलन हुए थे।
जोहानेसबर्ग में भारतीय समुदाय से मुलाकात से साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि वह दुनिया के नेताओं के साथ जरूरी ग्लोबल मुद्दों पर काम की बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘हमारा फोकस सहयोग को मजबूत करने, विकास की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने और सभी के लिए बेहतर भविष्य पक्का करने पर होगा।’
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एल्बनीज ने हालिया आतंकवादी हमले पर दर्शाई एकजुटता
पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने देश में हाल ही में हुए आतंकी हमले पर भारत के साथ एकजुटता दिखाई और दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ ग्लोबल लड़ाई को मजबूत करने के अपने वादे को दोहराया।
Had a very good meeting with PM Albanese of Australia. This year, the strategic partnership between our nations completes 5 years and these years have witnessed transformative outcomes that have deepened our cooperation.
During our talks today, emphasised three key sectors,… pic.twitter.com/SjPixu4iek
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2025
इस बैठक में सहयोग के कई पहलुओं पर बात हुई, जिसमें राजनीतिक और रणनीतिक जुड़ाव, डिफेंस और सिक्योरिटी, ऊर्जा व्यापार और निवेश, जरूरी मिनरल्स, टेक्नोलॉजी, मोबिलिटी, शिक्षा और लोगों के बीच जुड़ाव शामिल हैं। दोनों नेताओं ने आपसी फायदे के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी अपने विचार साझा किए।
‘अल्बनीज के साथ बैठक बेहद उपयोगी और सकारात्मक रही’
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज के साथ मीटिंग बहुत अच्छी रही। इस साल, हमारे देशों के बीच स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के 5 साल पूरे हो रहे हैं और इन सालों में ऐसे बड़े बदलाव आए हैं जिनसे हमारा सहयोग और गहरा हुआ है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘आज हमारी बातचीत में, तीन खास सेक्टर, डिफेंस और सिक्योरिटी, न्यूक्लियर एनर्जी, और ट्रेड पर जोर दिया गया, जहां रिश्तों को और बढ़ाने की बहुत ज्यादा गुंजाइश है। जिन दूसरे सेक्टर पर बात हुई उनमें एजुकेशन, कल्चरल लेन-देन, और भी बहुत कुछ शामिल था।’
G20 समिट की थीम ‘एकजुटता, समानता और स्थिरता’
देखा जाए तो यह समिट दुनिया के जरूरी मुद्दों पर बात करने का एक मौका होगा। इस वर्ष के जी20 की थीम ‘एकजुटता, समानता और स्थिरता’ है, जिसके जरिए दक्षिण अफ्रीका ने नई दिल्ली, भारत और रियो डी जेनेरियो, ब्राजील में हुए पिछले सम्मेलन के नतीजों को आगे बढ़ाया है।

