Site icon hindi.revoi.in

नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी का भारतीय प्रवासियों ने किया भव्य स्वागत, सांस्कृतिक जुड़ाव को सराहा

Social Share

विंडहुक, 9 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नामीबिया की राजधानी विंडहुक पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी का नामीबिया का यह पहला दौरा है और किसी भारतीय प्रधानमंत्री का अब तक तीसरा आधिकारिक दौरा है।

प्रधानमंत्री के होटल पहुंचने पर योग प्रदर्शन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उनका स्वागत हुआ। प्रवासी भारतीयों ने उनसे गर्मजोशी से मुलाकात की और उन्हें उपहार व चित्र भेंट किए। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी से आत्मीयता से मुलाकात की और उनके स्नेह को सराहा।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘नामीबिया में भारतीय समुदाय द्वारा विशेष स्वागत, भारत-नामीबिया मित्रता को लेकर उनका उत्साह दिखाता है। मुझे हमारे प्रवासी समुदाय पर अत्यधिक गर्व है, खासकर इस बात पर कि उन्होंने अपनी संस्कृति और परंपराओं से आज भी गहरा जुड़ाव बनाए रखा है।’

इससे पहले आज सुबह, पीएम मोदी जब होसेआ कुटाको अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे तो नामीबिया की अंतरराष्ट्रीय संबंध और व्यापार मंत्री, सेल्मा अशिपाला-मुसाव्यी ने उनका स्वागत किया। विदेश मंत्रालय ने भी ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री को परंपरागत और औपचारिक स्वागत दिया गया। इस मौके पर पीएम मोदी ने नामीबियाई पारंपरिक ढोल भी बजाए।

पीएम ने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘अभी-अभी विंडहुक पहुंचा हूं। नामीबिया हमारा मूल्यवान और विश्वसनीय अफ्रीकी साझेदार है, जिसके साथ हम द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करना चाहते हैं। मैं राष्ट्रपति डॉ. नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह से मुलाकात और नामीबियाई संसद को संबोधित करने को लेकर उत्साहित हूं।’ पीएम मोदी इस समय नामीबियाई राष्ट्रपति डॉ. नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह के आमंत्रण पर राजकीय यात्रा पर हैं। वे आज नामीबियाई संसद को भी संबोधित करेंगे।

नामीबिया से पहले प्रधानमंत्री ने मंगलवार को ब्राजील की राजकीय यात्रा पूरी की थी, जहां उन्होंने रियो-डी-जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। नामीबिया, पीएम मोदी की पांच देशों की यात्रा का अंतिम पड़ाव है, जिसमें घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राजील भी शामिल थे।

Exit mobile version