Site icon Revoi.in

पीएम मोदी की पैरालंपिक खिलाड़ियों से अपील – अन्य क्षेत्रों में बच्चों और युवाओं को प्रेरित करें

Social Share

नई दिल्ली, 12 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक खिलाड़ियों से अपील की है कि वे आजादी का अमृत महोत्‍सव मनाने के लिए खेल के अलावा कुछ अन्‍य क्षेत्रों को चुनें और लोगों को प्रेरित करने तथा बदलाव लाने में उनकी सहायता करें।

पीएम मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाडियों के साथ पिछले सप्‍ताह अपने आवास पर नाश्‍ते के दौरान बातचीत का एक वीडियो रविवार को शेयर किया। इस बातचीत के दौरान उन्होंने खिलाडियों से कहा था कि उनके पास देश को देने के लिए बहुत कुछ है। उन्‍होंने खिलाडियों को पूरा सहयोग देने का आश्‍वासन भी दिया।

देश में बदलाव लाने में बडी भूमिका निभा सकते हैं खिलाड़ी

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये खिलाडी अपनी कडी मेहनत के बल पर सेलिब्रिटी बन गए हैं। इस कारण लोग उनकी बात सुनेंगे और उनके विचारों को स्‍वीकार करेंगे। इस तरह वे देश में बदलाव लाने में बडी भूमिका निभा सकते हैं। उन्‍होंने खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे हमेशा सकारात्‍मक सोच रखें। उनकी उपलब्धियां देश के सभी खिलाडियों का हौसला बढाएंगी।

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान पैरालंपिक खिलाडियों ने अपने अनुभव और चुनौतियों के बारे में बताया। उन्‍होंने, हमेशा सहायता और प्रोत्‍साहन देने के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की। उनका कहना था कि खेलों के दौरान अन्‍य देशों के खिलाडियों ने भी कहा कि भारतीय खिलाडियों के लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री उनसे बातचीत करते हैं।

गौरतलब है कि भारत ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में इस बार सबसे अधिक 54 खिलाडियों का दल भेजा था। भारत ने इन खेलों में 19 पदक जीतकर इतिहास रचा। भारतीय खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण, आठ रजत व छह कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में 24वां स्थान हासिल किया, जो पैरालिंपिक खेलों के एकल संस्करण में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।