नई दिल्ली, 11 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पात्र लोगों से एहतियाती कोविड टीका (बूस्टर डोज) लगा लेने का अनुरोध किया है। स्मरण रहे कि 10 जनवरी से देश में स्वास्थकर्मी, अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा (फ्रंटलाइन वर्कर) और 60 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के ऐसे लोगों के लिए एहतियाती डोज लगाने की शुरुआत हो चुकी है, जिन्होंने पहली दोनों डोज ले रखी है।
India began administering Precaution Doses. Kudos to those who have got vaccinated today. I would request all those who are eligible to get vaccinated. As we all know, vaccination remains among the most effective means to fight COVID-19.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2022
पीएम मोदी ने सोमवार को टीका लगवा चुके लोगों की सराहना की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि टीकाकरण कोविड महामारी से निबटने का सर्वाधिक प्रभावी उपाय है।
सरकार ने कहा – अधिक जोखिम होने पर ही कराएं कोविड जांच
इस बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने वालों के लिए कोविड जांच की आवश्यकता नहीं है, जब तक कि अधिक जोखिम न हो। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने इस निमित्त नई गाइडलाइंस जारी की है।
टीके की एहतियाती डोज देने के लिए नए पंजीकरण की जरूरत नहीं
आईसीएमआर की नई गाइडलाइंस के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और अन्य रोगों से पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों को टीके की एहतियाती डोज देने के लिए नए पंजीकरण की जरूरत नहीं है।
एहतियाती डोज के पात्र लोगों को एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा संदेश
दोनों टीके लगवा चुके पात्र लोग किसी भी टीकाकरण केंद्र पर सीधे जाकर या समय लेकर टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन तारीख और समय निश्चित करने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो चुकी है। कोविन प्रणाली से एहतियाती डोज के पात्र लोगों को एसएमएस के माध्यम से संदेश भेजा जाएगा।