Site icon hindi.revoi.in

केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी की घोषणा – कोविड-19 से माता-पिता खोने वाले बच्चों को हर माह 4000 रुपये

Social Share

नई दिल्ली, 30 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर सोमवार को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत लाभों को जारी करते हुए घोषणा की कि कोविड-19 में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रति माह 4,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

पीएम मोदी ने बच्चों के लिए यह घोषणा ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ के तहत की। सरकार ने इस योजना की शुरुआत पिछले वर्ष 29 मई को की थी और इसका मकसद ऐसे बच्चों की मदद करना है, जिन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 के बीच अपने माता-पिता, कानूनी अभिभावक, दत्तक माता-पिता को खो दिया हो।

1823 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वजीफा भी प्रदान किया जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर किसी को प्रोफेशनल कोर्स और उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन चाहिए तो उसमें भी पीएम केयर्स मदद करेगा। इसके अलावा उन्होंने घोषणा की कि 18 से 23 वर्ष की आयु के लोगों को वजीफा प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल जाने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति, साथ ही बच्चों के लिए पीएम केयर्स की पासबुक और आयुष्मान भारत के तहत एक स्वास्थ्य कार्ड भी हस्तांतरित किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को आज आठ वर्ष पूरे हो गए हैं। वह पहली बार 30 मई, 2014 को सत्ता में आई थी और 2019 में दोबारा सरकार बनाने में कामयाब रही।

Exit mobile version