Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने किया ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ का एलान – एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य

Social Share

नई दिल्ली, 22 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देर शाम ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ का एलान किया। उन्होंने अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में भागीदारी के बाद दिल्ली लौटते ही यह महत्वाकांक्षी घोषणा की। इसके तहत केंद्र सरकार ने एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य रखा है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस आशय की घोषणा करते हुए कहा, “सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो। इसलिए अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी अयोध्या यात्रा से लौटने के तुरंत बाद लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ शुरू करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि सूर्य की ऊर्जा का उपयोग छत वाले प्रत्येक घर द्वारा अपने बिजली के बिल को कम करने और उन्हें अपनी बिजली की जरूरतों के लिए वास्तव में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लक्ष्य निम्न और मध्यम आय वाले व्यक्तियों को रूफटॉप सौर ऊर्जा की स्थापना के माध्यम से बिजली उपलब्ध करना है, साथ ही अतिरिक्त बिजली उत्पादन के लिए अतिरिक्त आय का अवसर उपलब्ध करना है।

पीएम मोदी ने यह भी निर्देश दिया कि आवासीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बड़ी संख्या में रूफटॉप सौर ऊर्जा अपनाने को लेकर प्रेरित करने के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया जाना चाहिए।

Exit mobile version