Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने की घोषणा : दशक के अंत तक 6जी सेवाएं शुरू करने की योजना बना रहा भारत

Social Share

नई दिल्ली, 17 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत इस दशक के अंत तक 6जी सेवाएं शुरू करने की योजना बना रहा है और उस दिशा में एक टास्क फोर्स ने काम भी शुरू कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को यहां भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के रजत जयंती समारोह में स्व-निर्मित 5G टेस्ट बेड का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की और विकास एवं रोजगार सृजन में तेजी लाने में तेज व कुशल प्रौद्योगिकी के महत्व को भी रेखांकित किया।

कनेक्टिविटी 21वीं सदी के भारत में प्रगति की गति निर्धारित करेगी

पीएम मोदी ने कहा कि कनेक्टिविटी 21वीं सदी के भारत में प्रगति की गति निर्धारित करेगी। इसलिए कनेक्टिविटी को हर स्तर पर आधुनिक बनाना होगा। टेस्ट बेड दूरसंचार क्षेत्र में महत्वपूर्ण और आधुनिक प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

देश का अपना 5G मानक 5Gi के रूप में बनाया गया है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश का अपना 5G मानक 5Gi के रूप में बनाया गया है। यह देश के लिए बड़े गर्व की बात है। यह देश के गांवों तक 5जी तकनीक लाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। 5जी तकनीक देश के शासन, जीवन में सुगमता और व्यापार करने में आसानी में भी सकारात्मक बदलाव लाने जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि इससे कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और रसद जैसे हर क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे सुविधा भी बढ़ेगी और रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे। 5जी को तेजी से शुरू करने के लिए सरकार और उद्योग दोनों के प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र इस बात का एक बड़ा उदाहरण है कि कैसे आत्मनिर्भरता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा समाज और अर्थव्यवस्था पर कई गुना प्रभाव पैदा कर सकती है।

देश अब एकांत में सोचने और सरकार के पूरे दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहा

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 2जी युग की निराशा, हताशा, भ्रष्टाचार और नीतिगत पंगुता से बाहर आकर देश तेजी से 3जी से 4जी और अब 5जी और 6जी की ओर बढ़ गया है। पिछले आठ वर्षों में ‘पहुंच, सुधार, विनियमन, प्रतिक्रिया और क्रांति’ की ‘पंचामृत’ के साथ दूरसंचार क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार किया गया है। उन्होंने कहा कि अब देश एकांत में सोचने और ‘सरकार के पूरे दृष्टिकोण’ के साथ आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, ‘आज हम देश में टेलीडेंसिटी और इंटरनेट यूजर्स के मामले में दुनिया में सबसे तेजी से विस्तार कर रहे हैं। इसमें टेलीकॉम समेत कई सेक्टरों ने भूमिका निभाई है। गरीब से गरीब परिवारों तक उनकी पहुंच बनाने के लिए देश में ही मोबाइल फोन के निर्माण पर जोर दिया गया है। इससे मोबाइल निर्माण इकाइयों की संख्या दो से बढ़कर 200 से अधिक हो गई है।

देश के हर गांव को आप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा रहा

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज भारत देश के हर गांव को आप्टिकल फाइबर से जोड़ रहा है। 2014 से पहले, भारत में 100 ग्राम पंचायतों को भी ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी प्रदान नहीं की गई थी। आज हमने लगभग 1.75 लाख ग्राम पंचायतों तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचा दी है। इससे सैकड़ों सरकारी सेवाएं गांवों तक पहुंच रही हैं।

Exit mobile version