Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी और अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने किया मुक्त व समावेशी हिन्द प्रशांत क्षेत्र का आह्वान

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

वाशिंगटन, 24 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उप राष्‍ट्रपति कमला हैरिस ने मुक्‍त और समावेशी हिन्‍द प्रशांत क्षेत्र का आह्वान किया है। अमेरिकी की चार दिवसीय यात्रा पर आए पीएम मोदी ने गुरुवार की रात यहां ह्वाइट हाउस में कमला हैरिस के साथ हुई बैठक के दौरान विभिन्न मसलों पर चर्चा की।

भारत, अमेरिका और क्‍वाड को आपूर्ति श्रृंखला मजबूत बनानी चाहिए

पीएम मोदी और अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने बैठक के दौरान इस बात पर सहमति व्‍यक्‍त की कि भारत, अमेरिका और क्‍वाड को आपूर्ति श्रृंखला मजबूत बनानी चाहिए और नई प्रौद्योगिकी साझा करना चाहिए। दोनों नेताओं ने जलवायु परिवर्तन के बारे में सहयोगात्‍मक काररवाई की आवश्‍यकता पर बल दिया।

प्रधानमंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा की दिशा में भारत के प्रयासों और हाल ही में शुरू किए गए राष्‍ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की जानकारी दी। उन्‍होंने पर्यावरणीय स्थिरता को बढावा देने के लिए जीवनशैली बदलने का महत्‍व उजागर किया।

दोनों नेताओं ने अपनी पहली व्‍यक्तिगत बैठक पर खुशी जाहिर की और जून, 2021 में टे‍लीफोन पर हुई बातचीत की भी याद दिलाई। दोनों नेताओं ने कोविड-19 की स्थिति और महामारी से निबटने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा की।

कोविड काल के दौरान किए गए प्रयासों पर एक-दूसरे की सराहना

पीएम मोदी ने अमेरिकी उप राष्‍ट्रपति के उस आश्‍वासन की चर्चा की, जो उन्‍होंने उस समय दिया था, जब भारत कोविड-19 की दूसरी लहर से निबट रहा था। उन्होंने कोविड काल में अमेरिका से मिली सहायता की भी सराहना की। कमला हैरिस ने भी भारत के टीकाकरण अभियान और मानवता के लिए टीकों के निर्यात के उसके फैसले की सराहना की।

दोनों देशों ने अंतरिक्ष, सूचना प्रौद्योगिकी, विशेष रूप से उभरती हुई और नई प्रौद्योगिकियों सहित भविष्‍य में सहयोग के क्षेत्रों पर भी विचार विमर्श किया। उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में सहयोग पर भी चर्चा की। लोगों के बीच सम्‍पर्क बढाने पर बल देते हुए दोनों नेताओं ने जानकारी, नवाचार और प्रतिभा के आदान-प्रदान की आवश्‍यकता जताई। कमला हैरिस को भारत दौरे का निमंत्रण देने के साथ पीएम मोदी ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि भारत-अमेरिका संबंध राष्‍ट्रपति बाइडेन और उप राष्‍ट्रपति कमला हैरिस के नेतृत्‍व में और बढ़ेंगे।

Exit mobile version