जोहानेसबर्ग, 23 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां ‘G-20 लीडर्स’ समिट से इतर रविवार को दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामफोसा को उनकी अच्छी मेहमाननवाजी और समिट के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
पीएम मोदी ने नई दिल्ली G20 समिट के दौरान लिए गए फैसलों को आगे बढ़ाने और उन पर काम करने के लिए दक्षिण अफ्रीकन G20 की कोशिशों की तारीफ भी की। दोनों नेताओं ने ग्लोबल साउथ की आवाज को बुलंद करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई। इस संदर्भ में पीएम मोदी ने IBSA नेताओं की मीटिंग करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की पहल की तारीफ की। वहीं राष्ट्रपति रामफोसा ने 2026 में BRICS की भारत की आने वाली अध्यक्षता के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूरे समर्थन का भरोसा दिया।
आपसी रिश्तों समेत सहयोग के भिन्न क्षेत्रों में हुई तरक्की पर खुशी जाहिर की
दोनों नेताओं ने भारत-दक्षिण अफ्रीका के रिश्तों को मजबूत करने वाले ऐतिहासिक रिश्तों को याद करते हुए, आपसी रिश्तों का रिव्यू किया और ट्रेड और इन्वेस्टमेंट, फूड सिक्योरिटी, स्किल डेवलपमेंट, माइनिंग, यूथ एक्सचेंज और लोगों के बीच रिश्तों समेत सहयोग के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई तरक्की पर खुशी जाहिर की। उन्होंने AI, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और जरूरी मिनरल्स के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
इसके साथ ही दोनों नेताओं ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय फर्मों की बढ़ती मौजूदगी का स्वागत किया और खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, माइनिंग और स्टार्ट-अप सेक्टर में आपसी निवेश को आसान बनाने पर सहमति जताई।
दक्षिण अफ्रीकी चीतों को भारत में लाने के लिए रामफोसा को धन्यवाद
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण अफ्रीकी चीतों को भारत में लाने के लिए राष्ट्रपति रामफोसा को धन्यवाद दिया और उन्हें भारत की लीडरशिप वाले इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (International Big Cat Alliance) में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया।
Had an excellent meeting with President Cyril Ramaphosa during the G20 Summit in Johannesburg. We reviewed the full range of the India-South Africa partnership, especially in boosting linkages of commerce, culture, investment and diversifying cooperation in technology, skilling,… pic.twitter.com/WuLLsh3yVf
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2025
पीएम मोदी ने इस मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘जोहानेसबर्ग में G20 समिट के दौरान राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बहुत अच्छी मीटिंग हुई। हमने भारत-दक्षिण अफ्रीका पार्टनरशिप की पूरी रेंज का रिव्यू किया, खासकर कॉमर्स, कल्चर, इन्वेस्टमेंट के लिंकेज को बढ़ाने और टेक्नोलॉजी, स्किलिंग, AI, ज़रूरी मिनरल्स और दूसरी चीज़ों में सहयोग को अलग-अलग तरह से बढ़ाने पर। दक्षिण अफ्रीका की सफल जी20 प्रेसीडेंसी के लिए राष्ट्रपति रामफोसा को बधाई दी।’
During the G20 Summit in Johannesburg, President Lula of Brazil, President Ramaphosa of South Africa and I held a leaders' meeting of IBSA, a forum which reflects our enduring commitment to strengthening the voice and aspirations of the Global South. IBSA is no ordinary grouping.… pic.twitter.com/s2oKfEEYXN
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2025
पीएम मोदी ने IBSA लीडर्स की बैठक में भी हिस्सा लिया
इससे पहले, पीएम मोदी ने जोहानेसबर्ग में हुई IBSA लीडर्स की बैठक में हिस्सा लिया। राष्ट्रपति रामफोसा ने बैठक की मेजबानी की और इसमें ब्राजीली राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा भी शामिल हुए।
IBSA लीडर्स की बैठक में प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि IBSA सिर्फ तीन देशों का ग्रुप नहीं बल्कि तीन कॉन्टिनेंट्स, तीन बड़े डेमोक्रेटिक देशों और तीन बड़ी इकॉनमी को जोड़ने वाला एक जरूरी प्लेटफॉर्म है।

