Site icon hindi.revoi.in

ओडिशा ट्रेन हादसा : पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया मुआवजे का एलान

Social Share

 नई दिल्ली, 2 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम हुए भयावह रेल हादसे पर दुख व्यक्त करने के साथ मुआवजे का एलान किया है।

गौरतलब है कि बालासोर जिले में बहनागा स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई। इस हादसे में अंतिम समाचार मिलने तक कम से कम 70 रेल यात्रियों की मौत हो चुकी थी जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

भयावह हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है। पीएमओ के मुताबिक, घायलों के लिए 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है।

वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों के लिए 2 लाख और मामूली रूप से चोटिल यात्रियों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे का एलान किया है।

अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर यह भी बताया कि वह ओडिशा के लिए रवाना हो रहे हैं। भुवनेश्वर और कोलकाता से भी बचाव दल जुटाया गया है। एनडीआरएफ, राज्य सरकार और एयरफोर्स की टीम मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Exit mobile version