Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर हुए हमले की पीएम मोदी और राहुल गांधी ने की निंदा, कहा- राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

वाशिंगटन/नई दिल्ली, 14 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर चुनावी रैली के दौरान हुए जानलेवा हमले की रविवार को कड़ी निंदा करते हुए गहरी चिंता जतायी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आज यहां कहा,“ मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।”

ऐसे कृत्यों की कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश किये जाने पर रविवार को गहरी चिंता जतायी और कहा कि ऐसे कृत्यों की कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश किये जाने से काफी चिंतित हूं। ऐसे कृत्यों की कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्रंप के शीघ्र एवं पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना भी की।

ट्रम्प शनिवार करीब सवा 6 बजे पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान अज्ञात बंदूकधारी की गोलीबारी में घायल हो गए। अंगरक्षकों ने हमलावर को मार गिराया। इस गोलीबारी में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गये। पूर्व राष्ट्रपति इस हमले में बाल-बाल बच गये। गोली उनके दाहिने कान से लगकर गुजरी और वह तुंरत पोडियम पर ही झुक गये। इसके बाद अंगरक्षकों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।

Exit mobile version