Site icon Revoi.in

भारत और अमेरिका के बीच ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले पीएम मोदी व राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे वर्चुअल मीटिंग

Social Share

नई दिल्ली, 10 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच सोमवार को वर्चुअल बैठक होगी। दोनों नेताओं के बीच यह ऑनलाइन बैठक वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच सोमवार को ही प्रस्तावित ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता के चौथे सत्र से पहले होगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर वॉशिंगटन पहुंचे

दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज ही पांच दिवसीय यात्रा पर वॉशिंगटन पहुंचे हैं। इन दोनों नेताओं की अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ 11 अप्रैल को इस वार्ता के चौथे सत्र के तहत बातचीत होगी।

विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच होने वाली वर्चुअल बैठक के बारे में रविवार को जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन बैठक के दौरान मौजूदा द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने के साथ ही दक्षिण एशिया, हिन्द-प्रशांत के हालिया घटनाक्रम और पारस्परिक हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।’

बयान में यह भी कहा गया है, ‘ऑनलाइन बैठक दोनों पक्षों को द्विपक्षीय व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से अपने नियमित और उच्च स्तरीय संपर्क को जारी रखने में सक्षम बनाएगी।’

टू प्लस टू वार्ता में दोनों पक्ष भारत-अमेरिका के संबंधों की व्यापक समीक्षा करेंगे

चौथी भारत-अमेरिका टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता का जहां तक सवाल है तो इसमें दोनों पक्ष विदेश नीति, रक्षा और सुरक्षा से संबंधित भारत-अमेरिका के संबंधों की व्यापक समीक्षा करेंगे और भविष्य के संबंधों के लिए रणनीतिक दिशा-निर्देश तथा दृष्टिकोण उपलब्ध कराएंगे। टू प्लस टू वार्ता प्रणाली से दोनों पक्षों को महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रमों पर भी विचारों के आदान-प्रदान का अवसर मिलेगा।

डॉक्टर जयशंकर अपने अमेरिकी समकक्ष ब्लिंकन  के साथ अलग से बैठक भी करेंगे। उनका भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक भागीदारी को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों से भी मिलने का कार्यक्रम है।

दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे

यह वर्ष दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों के 75 वर्ष पूरा होने का अवसर भी होगा और अंतरराष्ट्रीय शांति तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने में भारत-अमेरिकी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक भागीदारी के महत्‍व की पुष्टि की जाएगी। दोनों देश मुक्त, खुले और समृद्ध हिन्द प्रशांत क्षेत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी साझा करेंगे।

पहली बार सितंबर, 2018 में नई दिल्ली ने की थी टू प्लस टू वार्ता की मेजबानी

भारत-अमेरिकी मंत्रिस्तरीय टू प्लस टू वार्ता पहली बार सितंबर, 2018 में हुई थी, जब नई दिल्ली ने मेजबानी की थी। उस समय तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री माइकेल पोम्पियो और रक्षा मंत्री जेम्स मेटिक वार्ता के लिए भारत आए थे। उन्होंने तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बातचीत की थी। तब से इस वार्ता के तीन दौर हो चुके हैं।

भारत और अमेरिका, व्यापक वैश्विक रणनीतिक भागीदारी के अंतर्गत लगभग सभी क्षेत्रों पर बातचीत करते हैं। ये बातचीत लोकतांत्रिक मूल्यों, आपसी हितों और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क पर आधारित होती है।