Site icon hindi.revoi.in

लंच टेबल पर साथ दिखे पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, रागी की रोटी व बाजरे के चूरमे का लिया स्वाद

Social Share

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को सांसदों के लिए मोटा अनाज से तैयार लंच प्रोग्राम होस्ट किया। स्पेशल लंच का आयोजन मिलेट ईयर को चिह्नित करने के लिए किया गया था।

संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर घोषित कर रखा है

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर’ घोषित किया है। इस खास लंच के लिए पीएम मोदी को भी न्योता भेजा गया था। इस दौरान पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक मेज पर मिलेट से तैयार डिश का आनंद लेते हुए नजर आए।

स्पेशल लंच में रागी डोसा, रागी रोटी, नारियल चटनी, कालू हुली, चटनी पाउडर समेत अन्य डिश परोसी गईं। रागी डोसा जैसे रागी व्यंजन बनाने के लिए कर्नाटक से विशेष रसोइयों को बुलाया गया था। खान-पान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को रागी, ज्वार और बाजरा से तैयार भोजन परोसा गया।

सांसदों को परोसे गए ये व्यंजन

मेन कोर्स में परोसे गए ये व्यंजन

डेजर्ट सेक्शन में शामिल किए 5 स्वादिष्ट व्यंजन

Exit mobile version