Site icon hindi.revoi.in

G-20 शिखर सम्मेलन में डिनर के दौरान मिले पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

Social Share

बाली, 15 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की यहां जारी G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मंगलवार को रात्रिभोज के दौरान आपस में मुलाकात हुई। दोनों की मुलाकात का वीडियो आया है, जिसमें दिख रहा है कि मोदी को देख कर शी जिनपिंग उनकी तरफ बढ़े। शी जिनपिंग को देख कर मोदी खड़े हुए और आगे बढ़ कर हाथ मिलाया।

दोनों नेताओं ने इंडोनेशिया की परंपरा से जुड़ी एक शर्ट पहन रखी थी। दोनों नेता एक दूसरे से खुशमिजाज माहौल में मिले। यह मुलाकात कुछ देर की रही। शी जिनपिंग इस रात्रिभोज में अपनी पत्नी पेंग लियुआन के साथ मौजूद रहे।

पीएम मोदी के साथ रात्रिभोज में विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हुए। जी-20 समिट से अलग पीएम मोदी दुनिया के प्रमुख नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। शी जिनपिंग और पीएम मोदी की कोई मीटिंग प्रस्तावित नहीं है। इससे पहले पीएम मोदी और जिनपिंग सितम्बर में उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुई एससीओ समिट में शामिल हुए थे, तब भी दोनों की अलग से कोई मीटिंग नहीं हुई थी।

दोनों नेताओं की यह मुलाकात तब हुई है, जब शी जिनपिंग तानाशाही रवैया दिखाकर तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने हैं। भारत की ओर से अब तक जिनपिंग को औपचारिक तरीके से कोई भी बधाई संदेश भी नहीं दिया गया है।

गलवान घाटी के बाद पहली बार हाथ मिलाते दिखे दोनों नेता

चीन और भारत के बीच सबसे बड़ा मुद्दा सीमा से जुड़ा है। सीमा विवाद के कारण कई बार हिंसा भी देखने को मिली है। जून, 2020 में गलवान घाटी में हिंसा देखने को मिली थी, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इसमें लगभग 40 चीनी सैनिकों की मौत हुई थी। लेकिन चीन ने किसी भी तरह से इसे स्वीकार नहीं किया है। गलवान घाटी हिंसा के दो साल होने के बाद भी अब तक दोनों नेताओं की कोई मीटिंग नहीं हुई है। कैमरे पर पहली बार दोनों नेता हाथ मिलाते दिखे हैं।

Exit mobile version