नई दिल्ली, 21 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बुधवार को जाने से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी दिल्ली पुलिस को एक कॉल के जरिए मिली। पुलिस के अनुसार आरोपित कॉलर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी जान से मारने की धमकी दी है।
आरोपित कॉलर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी जान से मारने की धमकी दी
धमकी भरे दो कॉल आने के बाद पुलिस ने फौरन फोन करने वाले का पता लगाने के लिए एक टीम गठित की। जांच के दौरान पता चला कि कॉल करने वाला शख्स शराब का आदी है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस उसके परिवार के पास पहुंची है। पुलिस के अनुसार फोन पर धमकी देने वाला शख्स शराबी है और कल रात से शराब पी रहा है। फिलहाल वह घर पर नहीं है। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
धमकी देने वाला शख्स शराबी, पुलिस तलाश में जुटी
हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब ऐसी कोई अनजान कॉल आई है, जिसमें प्रधानमंत्री और किसी मुख्यमंत्री को मारने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस के पास ऐसी कॉल आ चुकी है, जिसमें शख्स या तो शराब पीकर धमकी देता है या वह मानसिक रूप से विक्षिप्त होता है।
वहीं, नीतीश कुमार को इसी साल दूसरी बार धमकी भरी कॉल आई है। इससे पहले उन्हें इसी साल मार्च में ह्वाट्सएप के जरिए मारने की धमकी दी गई थी। तब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो आरोपी कॉलर की पहचान अंकित मिश्र के रूप में हुई थी। इस मामले में आरोपित युवक को बिहार पुलिस और गुजरात पुलिस की संयुक्त टीम ने सूरत से गिरफ्तार किया था।