Site icon hindi.revoi.in

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पीएम मोदी और अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘मां भारती के लिए आपका सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत’

Social Share

नई दिल्ली, 25 दिसंबर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 99वीं जयंती है। उनकी जयंति को देश सुशासन दिवस के तौर पर मनाता है। आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी इस दिन को यादगार बनाने की तैयारी की है। इस बीच पीएम मोदी, अमित शाह और नड्डा ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष नेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर और अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

पीएम ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर कहा, ”पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन। वे जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे। मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा”।

अमित शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं। अटल जी ने निःस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी।

जहां एक ओर उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में विश्व को उभरते भारत की शक्ति का एहसास करवाया, तो वहीं दूसरी ओर देश में सुशासन की परिकल्पना को चरितार्थ किया। उनके विराट योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, हमारे पथ प्रदर्शक हैं, उनकों कोटि-कोटि नमन। राष्ट्रोत्थान व जनसेवा को समर्पित उनका संपूर्ण जीवन सदैव हमारी प्रेरणा बना रहेगा।

Exit mobile version