Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र : सीएम शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट की दशहरा रैली में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी और अमित शाह

Social Share

मुंबई, 23 सितम्बर। महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के साथ ही शिवसेना पूरी तरह दो गुटों में विभाजित हो चुकी है। पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के दोनों धड़े किसी न किसी मुद्दे पर लगातार आमने-सामने आ जा रहे हैं। इसी क्रम में अब शिवसेना की दशहरा रैली के आयोजन स्थल को लेकर दोनों गुटों के बीच तनातनी बढ़ गई है। दोनों गुट शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की कोशिश कर रहे हैं और मामला कोर्ट में पहुंच  गया है।

हालांकि शिवसेना के शिंदे समूह ने दशहरा रैली को लेकर जोरदार तैयारी शुरू कर दी है। इन्हीं तैयारियों के बीच चर्चा उभर आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीएम शिंदे की अगुआई वाले शिवसेना गुट की दशहरा रैली में शामिल होंगे।

पीएम मोदी और शाह को आमंत्रित करने के लिए शिंदे ने दिल्ली में डेरा डाला

दरअसल, दशहरा रैली में शिंदे समूह की ओर से सत्ता के शक्ति प्रदर्शन की तैयारी चल रही है, जिसमें पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित करने की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इन दिनों दिल्ली के दौरे पर हैं। उनकी दिल्ली दौरे की अवधि अचानक बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी और शाह को दशहरा सभा में आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री के दौरे को बढ़ाया गया है। इसी कारण दोनों नेताओं के दशहरा रैली में आने के कयास और भी मजबूत हो रहे हैं।

दरअसल, शिंदे समूह की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह को इस रैली में सीधे लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अगर मोदी और शाह शिंदे समूह की रैली में शामिल होते हैं तो निश्चित रूप से इस बार यह रैली बहुत अलग और खास होगी।

अहम सवाल – शिवतीर्थ पर दशहरा रैली किस धड़े के बैनर पर होगी

शिवतीर्थ पर हर साल की तरह दशहरा रैली आयोजित करने के लिए शिवसेना ने तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन, शिवसेना में उग्रवाद के चलते दो धड़े उभर आए हैं। शिंदे समूह ने भी दशहरा रैली आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में सवाल उठा है कि शिवतीर्थ पर दशहरा रैली कौन करेगा। अब यह बात सामने आ रही है कि शिंदे गुट पूरी तरह से तैयार है।

Exit mobile version