कुशीनगर, 20 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज विश्व पर्यावरण से जुडीं समस्याओं का सामना कर रहा है, लेकिन अगर हम बुद्ध के दिखाए मार्ग पर चलेंगे तो हमें सभी समाधान मिल जाएंगे। उन्होंने यहां महापरिनिर्वाण मंदिर में बुधवार को अभिधम्म दिवस के अवसर पर आयेाजित एक समारोह में अपने संबोधन के दौरान यह बात कही।
Addressing the Abhidhamma Day programme. https://t.co/jJoLXRiYEm
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2021
कुशीनगर हवाईअड्डा भारत-श्रीलंका संबंधों को और मजबूत करेगा
पीएम मोदी ने कहा कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से करोड़ों बौद्ध अनुयायियों को महात्मा बुद्ध के स्थल पर पहुंचने में आसानी होगी। प्रारंभिक उड़ान से श्रीलंका के प्रतिनिधियों का यहां पहुंचना दोनों देशों के धार्मिक, सामाजिक और आध्यात्मिक संबंधों का संकेत है। कुशीनगर हवाईअड्डे का उद्घाटन दो हजार साल पुराने भारत-श्रीलंका संबंधों को और मजबूत करेगा।
Buddha, even today, is the inspiration of the Constitution of India, Buddha's Dhamma Chakra is sitting on the tricolour of India and giving us momentum – PM @narendramodi
Read: https://t.co/YOcVmYjkzg pic.twitter.com/DoQOJSlUNm
— PIB India (@PIB_India) October 20, 2021
रिजिजू बोले – प्रत्येक बौद्ध अनुयायी भारत की पवित्र भूमि का दर्शन करना चाहता है
इससे पहले केंद्रीय कानून और न्यायमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रत्येक बौद्ध अनुयायी भारत की पवित्र भूमि का दर्शन करना चाहता है, जहां भगवान बुद्ध ने अपना पूरा जीवन व्यतीत किया और महापरिनिर्वाण को प्राप्त किया। उन्होंने दुनियाभर के बौद्ध अनुयायियों को कुशीनगर सहित इन पवित्र स्थलों के लिए हवाई संपर्क उपलब्ध कराने के वास्ते प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।
बौद्ध धर्म भारत की तरफ से श्रीलंका को सबसे बड़ा उपहार : श्रीलंकाई खेल मंत्री
श्रीलंका के खेल मंत्री नमल राजपक्षे ने कहा कि बौद्ध धर्म भारत की तरफ से श्रीलंका को सबसे बड़ा उपहार है। ये दोनों देशों के लोगों के संबंधों को मजबूत करता है। उन्होंने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के माध्यम से इस पवित्र स्थल के लिए हवाई संपर्क उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया।