Site icon Revoi.in

टाटा आईपीएल : कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे प्लेऑफ मुकाबले

Social Share

मुंबई, 24 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार की रात आईपीएल के प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया।

स्टेडियम की क्षमता के अनुरूप 100 फीसदी दर्शकों को भी अनुमति

बीसीसीआई की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार कोलकाता में क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैचों का आयोजन होगा। 24 मई को क्वालीफायर-1 और 26 मई को एलिमेटर मैच खेला जाएगा। इसके बाद 27 मई को अहमदाबाद में क्वालीफायर-2 और 29 मई को फाइनल मैच आयोजित होगा। चारों मुकाबलों के दौरान स्टेडियम की क्षमता के मुताबिक 100 फीसदी दर्शक मैच देख सकते हैं।

महिला चैलेंजर्स सीरीज लखनऊ में 24-28 मई को

वहीं महिला चैलेंजर्स सीरीज का आयोजन लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 24 से 28 मई के बीच किया जाएगा।

गौरतलब है कि आईपीएल के लीग राउंड के मुकाबले महाराष्ट्र के चार मैदानों पर खेले जा रहे हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम के अलावा पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि कोरोना महामारी के दृष्टिगत 50 फीसदी दर्शकों को इन स्टेडियमों में जाने की अनुमति मिली हुई है। 22 मई को लीग राउंड के समापन के बाद खेले जाने वाले प्लेऑफ मैचों के लिए दर्शकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति होगी।

जून में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत में खेलेगी 5 टी20 मैचों की सीरीज

बीसीसीआई ने इसी क्रम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी आयोजन स्थलों की घोषणा कर दी। बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी बयान के अनुसार इस घरेलू सीरीज में जून में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।

टी20 सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है –