Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप में दिलचस्प नजारा : ओमान‌‌ टीम में एक साथ दिखे भारत और पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मस्कट, 20 अक्टूबर। टी20 क्रिकेट विश्व कप के  प्रथम दौर के  मुकाबले में मंगलवार को सह मेजबान ओमान भले ही बांग्लादेश के हाथों हार गया। लेकिन ग्रुप बी के इस मैच में दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब ओमन टीम के लिए भारत और पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर एक साथ खेलते नजर आए।

जतिंदर सिंह  और कप्तान जीशान मकसूद एक समय क्रीज पर आमने-सामने थे

ओमान की बल्लेबाजी के दौरान एक समय ऐसा आया, जब क्रीज पर आमने-सामने भारत और पाकिस्तानी मूल के दो बल्लेबाज थे। दरअसल, एक तरफ जतिंदर सिंह थे, जिन्होंने 40 रनों की पारी खेली। उनके साथ ओमान के कप्तान जीशान मकसूद भी क्रीज की दूसरी ओर मोर्चा संभाले हुए थे। हालांकि जीशान सिर्फ 12 रन ही बना पाए। लेकिन दोनों ही अपनी टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज जतिंदर सिंह मूल रूप से भारत से हैं। उनका जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था। लेकिन वह ओमान की तरफ से क्रिकेट खेल रहे हैं। जतिंदर का टी-20 में रिकॉर्ड अच्छा है। अब  तक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में 30 से अधिक के औसत से रन बनाए हैं।

उधर ओमान टीम के जीशान मकसूद मूल रूप से पाकिस्तानी हैं। उनका जन्म पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब में हुआ था। जीशान वर्ष 2015 से ही ओमान टीम के लिए खेल रहे हैं। उन्हीं की अगुआई में ओमान ने टी20 विश्व कप के लिए अर्हता पाई है।

स्कॉटलैंड दूसरी जीत के साथ ग्रुप बी में शीर्ष पर कायम

प्रथम दौर के  मुकाबलों की बात करें तो मंगलवार को स्कॉटलैंड (9-165) ने पापुआ न्यू गिनी (148) को 17 से हराकर जहां लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ग्रुप ए में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा वहीं बांग्लादेश (153) ने ओमान (9-127) को 26 रनों से हराकर अपना खाता खोला। उसे पहले मैच में स्कॉटलैंड से मात खानी पड़ी थी। ओमान के खाते में भी एक जीत है, जो उसने पीएनजी के खिलाफ हासिल की थी।

सुपर-12 में प्रवेश के लिए नेट रन रेट सुधारने पर नजरें

दोनों ग्रुपों से शीर्ष दो-दो टीमों को सुपर-12 में प्रवेश मिलना है। ग्रुप बी में अब गुरुवार को स्कॉटलैंड की जहां ओमान से टक्कर होगी वहीं पीएनजी का सामना बांग्लादेश से होगा। जाहिर सी बात है कि सुपर-12 में प्रवेश के लिए अंतिम मैच में जीत के साथ-साथ स्कॉटलैंड, ओमान व बांग्लादेश की नजरें नेट रट रेट सुधारने पर भी केंद्रित होंगी। हालांकि स्कॉटलैंड के लिए सुपर-12 में प्रवेश के लिए सिर्फ जीत ही पर्याप्त होगी। फिलहाल ग्रुप में ओमान दूसरे और बांग्लादेश तीसरे स्थान पर है।

Exit mobile version