Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका : मिसिसिपी में चोरी हुआ प्लेन ईंधन खत्म होने के बाद खेत में उतारा, पायलट हिरासत में

Social Share

नई दिल्ली, 3 सितम्बर। अमेरिका के मिसीसिपी में एक शख्स के प्लेन को हाईजैक करने के कुछ घंटों बाद उसकी क्रैश लैंडिंग की गई और उसे खेत में उतारा गया। इसके बाद पायलट ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, ईंधन खत्म होने के बाद विमान मिसिसिपी के एक खेत में उतरा और पायलट को हिरासत में ले लिया गया। धमकी देने वाले शख्स की उम्र 29 साल बताई जा रही है। इस शख्स ने विमान चुराने के बाद धमकी दी थी कि वह प्लेन को वॉलमार्ट पर क्रैश कर देगा। धमकी के बाद सभी वॉलमार्ट स्टोर एहतियात के तौर पर खाली करा दिए गए थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्लेन चुराने वाला शख्स एयरपोर्ट का ही कर्मचारी है। पुलिस ने बताया कि कर्मचारी ने डबल इंजन 9 सीटर प्लेन चुराया। अधिकारियों ने बताया, ‘उन्हें सबसे पहले सुबह 5 बजे मिसिसिपी के टुपेलो में एक गलत पायलट के एक विमान उड़ाने की सूचना दी गई थी।’

टुपेलो पुलिस के अनुसार पायलट ने 911 पर कॉल किया और जानबूझकर वॉलमार्ट पर प्लेन क्रैश करने की धमकी दी। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान पूरे इलाके में गलत तरीके से उड़ रहा है। इस घटना के बाद नागरिकों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया।

स्थानीय पुलिस विभाग ने वॉलमार्ट और पास के एक स्टोर को खाली करा लिया था। विमान ने शनिवार सुबह लगभग पांच बजे चक्कर लगाना शुरू किया और तीन घंटे से अधिक समय बाद भी हवा में था। हालांकि पुलिस उससे सम्पर्क साधने में सफल रही थी। लेकिन उसने सुझाव दिया था कि नागरिकों को तब तक उस क्षेत्र से दूर रहना चाहिए, जब तक कि सब कुछ स्पष्ट न हो जाए।

Exit mobile version