मुंबई, 14 सितम्बर। विशाखापत्तनम से आ रहा एक विमान भारी बारिश के बीच मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रनवे से फिसल गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। बीएमसी ने कहा कि विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल परिचालन उड़ान के बाद तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल में 6 यात्री व 2 क्रू सदस्य सवार थे
डीजीसीए ने कहा कि विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल मुंबई हवाई अड्डे के रनवे 27 पर उतरते समय रनवे भ्रमण (वीयर ऑफ) में शामिल था। विमान में छह यात्री और दो क्रू सदस्य सवार थे। भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर थी।
मुंबई हवाईअड्डे के रनवे 27 पर सेवा फिर से शुरू
इस बीच मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) के प्रवक्ता ने कहा कि रनवे 27 पर सेवा फिर से शुरू हो गई है, जहां विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए संचालित वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल लैंडिंग के समय रनवे पर फिसल गया।