काठमांडू, 15 जनवरी। नेपाल में रविवार को पूर्वाह्न दर्दनाक विमान हादसा हो गया, जब राजधानी काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने के बाद यति एयरलाइंस का एटीआर 72 विमान कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक दल के चार सदस्यों सहित सभी 72 यात्रियों की मौत हो गई। बोर्ड पर सवार यात्रियों में पांच भारतीय भी शामिल थे।
येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। दुर्घटना के बाद फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं नेपाल आर्मी के प्रवक्ता ने कहा कि विमान पूर्वाह्न 10.33 बजे काठमांडू से उड़ा था। विमान पहाड़ी में जा टकराया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एंबुलेंस मौजूद हैं।
A total of 68 passengers & four crew members were on board the Yeti airlines aircraft that crashed between the old airport and the Pokhara International Airport, Sudarshan #Bartaula, spokesperson of Yeti Airlines: The Kathmandu Post#nepal pic.twitter.com/ap0Q02NivV
— Rahul Sisodia (@Sisodia19Rahul) January 15, 2023
घटनास्थल पर विमान में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में विमान को आग की लपटों में धूं-धूं करके जलते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विमान क्रैश की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
नेपाल के प्रधानमंत्री ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल ‘प्रचंड’ ने दुर्घटना के बाद कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई और गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री खुद काठमांडू हवाईअड्डा पहुंचे और हादसे का जायजा लिया।
Video of what seems to be moments before the crash of Yeti Airlines🇳🇵 ATR72 carrying 72 passengers near Pokhara Airport#aerowanderer #aviation #avgeek #nepal #yetiairlines pic.twitter.com/hk12Edlvpf
— Aerowanderer (@aerowanderer) January 15, 2023
नेपाल में हालिया वर्षों में हुए विमान हादसे
- दो महीने पहले थाई एयरवेज का एक विमान इसी हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 113 लोगों की मौत हो गई थी।
- मई, 2022 में तारा एयर का एक विमान क्रैश हो गया था। इसमें सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 16 नेपाली, चार भारतीय और दो जर्मन यात्री शामिल थे।
- मार्च, 2018 में यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का एक विमान काठमांडू के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई थी।
- पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान में सवार सभी 167 लोगों की नेपाल में हुए एक हादसे में मौत हो गई थी। यह दुर्घटना 1992 के बाद से नेपाल की सबसे घातक दुर्घटना थी।