Site icon hindi.revoi.in

नेपाल में विमान हादसा : काठमांडू से पोखरा जा रहा प्लेन पहाड़ी से टकराया, 5 भारतीय सहित सभी 72 यात्रियों की मौत

Social Share

काठमांडू, 15 जनवरी। नेपाल में रविवार को पूर्वाह्न दर्दनाक विमान हादसा हो गया, जब राजधानी काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने के बाद यति एयरलाइंस का एटीआर 72 विमान कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक दल के चार सदस्यों सहित सभी 72 यात्रियों की मौत हो गई। बोर्ड पर सवार यात्रियों में पांच भारतीय भी शामिल थे।

येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। दुर्घटना के बाद फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं नेपाल आर्मी के प्रवक्ता ने कहा कि विमान पूर्वाह्न 10.33 बजे काठमांडू से उड़ा था। विमान पहाड़ी में जा टकराया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एंबुलेंस मौजूद हैं।

घटनास्थल पर विमान में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में विमान को आग की लपटों में धूं-धूं करके जलते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विमान क्रैश की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल ‘प्रचंड’ ने दुर्घटना के बाद कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई और गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री खुद काठमांडू हवाईअड्डा पहुंचे और हादसे का जायजा लिया।

नेपाल में हालिया वर्षों में हुए विमान हादसे

Exit mobile version