Site icon hindi.revoi.in

IPL चैम्पियन RCB का जश्न मातम में तब्दील : चिन्नास्वामी स्टेडियम के गेट पर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत, कई अन्य घायल

Social Share

बेंगलुरु, 4 जून। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18 वर्षों के इतिहास में पहली बार चैम्पियन बने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का जश्न उस वक्त मातम में तब्दील हो गया, जब बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के गेट पर बुधवार को मची भगदड़ में एक महिला समेत 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

क्रिकेटरों की झलक पाने के लिए उमड़ी पड़ी थी भीड़

दरअसल, आरसीबी की आईपीएल जीत के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चिन्नास्वामी स्डेडियम में हजारों प्रशंसक एकत्र हुए थे। खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों प्रशंसक गेट पर ही जमे थे, तभी मची भगदड़ से कई लोगों की जान चली गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भगदड़ में एक महिला समेत 11 लोगों की मौत हो गई, हालांकि अब तक मृतकों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मृतकों और घायलों को बॉरिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां कम से कम तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। मृतकों और घायलों के नाम और अन्य विवरण अभी अधिकारियों द्वारा साझा नहीं किए गए हैं।

सैकड़ों प्रशंसक बैरिकेड तोड़कर स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे

प्राप्त जानकारी के अनुसार भगदड़ तब मची, जब सैकड़ों प्रशंसक बैरिकेड तोड़कर स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने बताया कि सड़कों पर भीड़भाड़ के कारण एंबुलेंस जल्दी से अस्पताल नहीं पहुंच पाई।

विधान सौंध से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम तक विजय परेड रद

वहीं कर्नाटक सरकार ने पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विधान सौंध से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम तक विजय परेड को रद कर दिया था।

इसके पूर्व आज सुबह जब आरसीबी की टीम यहां एचएएल एयरपोर्ट पर पहुंची तो डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार ने खिलाड़ियों का व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया। उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी को गुलदस्ते भेंट किए। शिवकुमार ने विशेष रूप से क्रिकेटर विराट कोहली का स्वागत किया और उन्हें आरसीबी टीम का झंडा और कन्नड़ झंडा भेंट किया।

Exit mobile version