Site icon hindi.revoi.in

पीके ने नीतीश बाबू पर फोड़ा नया बम – भाजपा से दोस्ती नहीं तो राज्यसभा में उपसभापति पद क्यों नहीं छोड़ देते

Social Share

पटना, 22 अक्टूबर। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ख्यातिनाम चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच जारी खटपट के दौरान पीके ने नीतीश बाबू पर नया बम फोड़ा है और उन्हें व उनकी पार्टी को नई चुनौती दे डाली है। धनतेरस के दिन पीके ने नीतीश से पूछा कि अगर आपका भाजपा से कोई संबंध नहीं है तो फिर राज्यसभा में उपसभापति का पद क्यों छोड़ नहीं देते।

दरअसल, दोनों पूर्व सहयोगी भाजपा और पीके नीतीश पर लगातार निशाना साध रहे हैं। नीतीश का भाजपा से गठबंधन तोड़कर आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाना ही इसके पीछे सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है।

बिहार की राजनीति में नई जमीन तलाश रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘नीतीश कुमार जी, अगर आपका बीजेपी/एनडीए से कोई लेना-देना नहीं है तो अपने सांसद को राज्यसभा के उपसभापति का पद छोड़ने के लिए कहें। आपके पास हर समय दोनों तरीके नहीं हो सकते।’ उल्लेखनीय है कि जदयू सांसद हरिवंश राज्यसभा में उपसभापति हैं।

नीतीश को लगातार असहज कर रहे पीके

प्रशांत किशोर ने इसके पहले ही कई बार नीतीश कुमार को अनकंफर्ट किया है। उम्र ज्यादा हो गई है… तो कभी कुछ कहकर पीके नीतीश को लगातार निशाना बना रहे हैं। बुधवार को भी पीके ने दावा किया था कि बिहार के मुख्यमंत्री ने, जो अब महागठबंधन के साथ हैं, अपनी पार्टी के सांसद हरिवंश को राज्यसभा में बरकरार रखकर भाजपा के साथ बातचीत की लाइन खुली रखी है।

नीतीश कुमार का जवाब

हालांकि नीतीश कुमार ने पीके के दावे को खारिज किया और कहा कि वह (पीके) यह सिर्फ अपने प्रचार के लिए कर रहे हैं। नीतीश ने कहा, ‘इस पर मैं क्या कहूं…वह (प्रशांत) बकवास करता रहते हैं। वह इस तरह के बयान सिर्फ अपनी पब्लिसिटी के लिए देते हैं। हर कोई जानता है कि वह किस पार्टी के लिए काम कर रहा है।’

Exit mobile version