Site icon Revoi.in

पीयूष गोयल की राहुल गांधी को सलाह – वैक्सीन को लेकर ओछी राजनीति का प्रदर्शन उचित नहीं

Social Share

नई दिल्ली, 2 जुलाई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को कोरोना महामारी से लड़ाई के वक्त वैक्सीन को लेकर ओछी राजनीति न करने की सलाह दी है।

गौरतलब है कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर वैक्सीन की कमी तक का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार को लगातार निशाने पर लेते रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट के माध्यम से पूछा – ‘जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयी।’

राहुल के ट्वीट पर तत्काल पलटवार करते हुए केंद्रीय कोयला और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘वैक्सीन की 12 करोड़ डोज जुलाई महीने में उपलब्ध होंगी, जो प्राइवेट हॉस्पिटल्स की आपूर्ति से अलग है। राज्यों को 15 दिन पहले ही आपूर्ति के बारे में सूचना दी जा चुकी है। राहुल गांधी को समझना चाहिए कि कोरोना से लड़ाई में गंभीरता की बजाय इस समय ओछी राजनीति का प्रदर्शन उचित नहीं है।’

गोयल ने इसके साथ ही एक अखबार की खबर को ट्वीट करते हुए कहा,  ‘राहुल गांधी को अपनी पार्टी का श्वेत पत्र कूड़े में डालना था। उसकी बजाए कांग्रेस सरकारों ने वैक्सीन को कूड़े में फेंक दिया। पंजाब व राजस्थान कोरोना से कमाई कर रहे हैं। राजस्थान में मृतकों की संख्या छुपाई जा रही है। भ्रम व पैनिक फैलाकर ये लोग भ्रष्टाचार करते हैं।’

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो देश में कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के तहत 167 दिनों में एक जुलाई तक 34 करोड़ से ज्यादा कुल 34,00,76,232 लोगों को टीके की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। गुरुवार को दिनभर में 42.64 लाख से ज्यादा कुल 42,64,123 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। देश में एक जुलाई तक 18-44 उम्र समूह में कुल मिलाकर 9,38,32,139 लोग पहली डोज ले चुके हैं और 22,68,517 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

मंत्रालय ने यह भी बताया कि केंद्र से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 33.63 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज की आपूर्ति की गई है। अगले तीन दिनों में उन्हें 44 लाख से ज्यादा और डोज उपलब्ध करा दी जाएगी।